‘शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई’, बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

0
12
‘शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई’, बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

Election Commission: चुनाव आयोग (ECI) ने पहली बार देशभर के 1 लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के प्रशिक्षण की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम का पहला बैच बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के BLOs के साथ दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में शुरू हुआ. 
यह दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 109 BLOs के साथ-साथ बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के 24 निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (EROs) और 13 जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEOs) के लिए आयोजित किया गया. इस ऐतिहासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने किया. चुनाव आयोग अगले कुछ वर्षों में प्रत्येक 10 मतदान केंद्रों पर एक BLO के औसत के साथ 1 लाख BLOs को प्रशिक्षित करेगा. 
‘प्रशिक्षित BLOs से होगी सटीक मतदाता सूची’मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी ही चुनाव आयोग और 100 करोड़ से अधिक मतदाताओं के बीच पहली और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. उन्होंने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे SDM या समकक्ष स्तर के अधिकारियों को ERO नियुक्त करें, ताकि योग्य और वरिष्ठ अधिकारियों को BLO के रूप में तैनात किया जा सके. BLOs की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें 1950 के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (RP Act) और 1960 के मतदाता पंजीकरण नियमों के तहत उनके कर्तव्यों और दायित्वों से परिचित कराएगा. 
‘गलतियों पर होगी कार्रवाई’मुख्य चुनाव आयुक्त ने निर्देश दिए कि किसी भी BLO या ERO के खिलाफ शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी BLOs से कहा कि वे घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करते समय मतदाताओं के प्रति विनम्र और संवेदनशील रहें. आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO), जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) और निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (ERO) को निर्देश दिया है कि वे सभी राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठकें करें और मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं को हल करें.
चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू होगा प्रशिक्षणचुनाव आयोग का यह विशेष क्षमता निर्माण कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा. सबसे पहले चुनावी राज्यों के BLOs को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि आगामी चुनावों में अधिक कुशलता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. आयोग ने BLOs को प्रशिक्षण देकर देश की चुनावी प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में BLOs को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे मतदाता सूची के अद्यतन में सटीकता आएगी और चुनाव प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय होगी.
ये भी पढ़ें:
CBI Raid At Bhupesh Baghel : भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI तो कांग्रेस बोली- ‘BJP विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का…’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here