PACL स्कैम: 48,000 करोड़ के घोटाले में ED ने निर्मल सिंह भंगू के दामाद को किया गिरफ्तार

Must Read

ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को हरसतिंदर पाल सिंह हायर को गिरफ्तार कर लिया है. वह पीएसीएल (PACL) घोटाले के मुख्य आरोपी निर्मल सिंह भंगू के दामाद हैं. कोर्ट ने उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने यह जांच  शुरू की थी. इसमें पर्ल एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (PACL) इंडिया लिमिटेड, पीजीएफ लिमिटेड, निर्मल सिंह भंगू और अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इन कंपनियों पर निवेशकों को धोखा देकर 48,000 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है.
हरसतिंदर पाल सिंह हायर की क्या है भूमिका
ईडी की जांच में सामने आया कि हरसतिंदर पाल सिंह हायर पीएसीएल से जुड़ी कई कंपनियों के निदेशक थे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया स्थित दो कंपनियां- पर्ल्स ऑस्ट्रेलासिया प्राइवेट लिमिटेड और ऑस्ट्रेलासिया मिराज आई-प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं.
PACL और उससे जुड़ी कंपनियों ने 657.18 करोड़ रुपये ऑस्ट्रेलिया भेजे
यह पैसा हरसतिंदर पाल सिंह हायर की ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के जरिए रियल एस्टेट में निवेश किया गया. इतना ही नहीं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश (25 जुलाई 2016) का उल्लंघन कर इन संपत्तियों को बेचने की कोशिश भी की थी.
अब तक क्या कार्रवाई हुई?
इस मामले में ईडी ने अब तक 706 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं, जिनमें 462 करोड़ रुपये की 2 अचल संपत्तियां ऑस्ट्रेलिया में कुर्क की गई हैं. इसके अलावा भारत में भी 244 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. PACL, निर्मल सिंह भंगू और अन्य के खिलाफ 2 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं. पीएसीएल के प्रमोटर निर्मल सिंह भंगू का अगस्त 2023 में निधन हो गया. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित जस्टिस लोढ़ा कमेटी को इन संपत्तियों की सारी जानकारी दी गई है, जिससे निवेशकों को उनका पैसा मिल सके.
ये भी पढ़ें: 
CJI ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए किया कमिटी का गठन, नहीं कर सकेंगे न्यायिक कार्य

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -