हैदराबाद में ED करने वाली है नीलामी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगी दो संपत्तियों की बिक्री

Must Read

ED Conducting Auction: प्रवर्तन निदेशालय (ED) हैदराबाद में मंगलवार (4 मार्च, 2025) को दो अचल संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है. यह नीलामी दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश (दिनांक 11 नवंबर 2024) के तहत इन संपत्तियों को नीलाम किया जा रही है.
ऑनलाइन नीलामी के जरिए होगी बिक्री
नीलामी MSTC लिमिटेड (mstcindia.co.in) के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इच्छुक खरीदार इस पोर्टल के जरिए बोली लगा सकते हैं. नीलामी में शामिल होने के लिए पंजीकरण आवश्यक होगा.
नीलामी से पहले संपत्तियों का निरीक्षण करने का मौका
ED ने जानकारी दी है कि नीलामी से पहले 4 मार्च, 2025 को दोपहर 1 बजे तक संपत्तियों का निरीक्षण किया जा सकता है. इच्छुक लोग इस दौरान संपत्तियों की स्थिति और दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है कार्रवाई
इस नीलामी का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर 2024 को MA No. 2227/2024 और WP (Crl) No. 31/2024 के तहत दिया था. यह संपत्तियां कथित रूप से एक कानूनी विवाद से जुड़ी हैं, जिनकी बिक्री कोर्ट के निर्देशों के अनुसार की जा रही है.
क्या है प्रवर्तन निदेशालय (ED)?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारत सरकार की एक विशेष जांच एजेंसी है, जो मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) और विदेशी मुद्रा विनियमन कानूनों (FEMA) के उल्लंघन के मामलों की जांच करती है. ED देशभर में अवैध संपत्तियों को जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करता है और जरूरत पड़ने पर इनकी नीलामी करता है.
बोली लगाने से पहले करें दस्तावेजों की जांच
नीलामी में भाग लेने वालों के लिए जरूरी है कि वे सभी दस्तावेजों को अच्छी तरह जांच लें और नीलामी की शर्तों को समझकर ही बोली लगाएं. इससे कोई भी कानूनी परेशानी से बचा जा सकेगा. ब्याजियों के लिए यह एक बड़ा मौका हो सकता है, क्योंकि सरकारी नीलामी में आमतौर पर संपत्तियां बाजार मूल्य से कम दरों पर उपलब्ध होती हैं.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Birthday: बिहार सीएम नीतीश कुमार और तमिलनाडु CM एमके स्टालिन का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -