<p style="text-align: justify;">ED ने चाइनीज ऐप इनवेस्टमेंट फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित विज को गिरफ्तार किया है. ED के मुताबिक, रोहित विज इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड में से एक है. गिरफ्तारी के बाद ED ने दिल्ली में उससे जुड़े 5 ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से कई जरूरी दस्तावेज और सबूत जब्त किए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ED ने ये जांच हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस की 2022 में दर्ज FIR के आधार पर शुरू की थी. FIR में कहा गया था कि कुछ चीनी नागरिकों ने भारतीय नागरिकों की मदद से लोगों को एक फेक इन्वेस्टमेंट ऐप ‘LOXAM’ के जरिए ठगा. ये ऐप फ्रांस की एक मशहूर कंपनी का नाम इस्तेमाल कर लोगों को झूठे और बड़े रिटर्न का वादा करता था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस बैंक अकांउंट से पैसे हुए थे ट्रांसफर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ED की जांच में सामने आया कि इस ठगी से जो पैसे जमा किए गए, वो एक शेल कंपनी M/s Xindai Technologies Pvt. Ltd. के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए. इस कंपनी को एक भारतीय के नाम पर शुरू किया गया था, लेकिन इसे कंट्रोल एक चीनी नागरिक Mr. Jack. करता था.</p>
<p style="text-align: justify;">Jack ने इंटरनेट बैंकिंग की डिटेल लेकर करीब 38 अलग-अलग फर्जी अकाउंट्स के जरिए पैसा इधर-उधर किया. इसके बाद रोहित विज और उसके साथियों की मदद से इस पैसे को विदेशी करेंसी में बदला गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हवाला के जरिए चीन भेजा जाता था पैसा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ED की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित विज और उसके लोग दिल्ली की दो मनी चेंजर कंपनियों M/s Ranjan Moneycorp Pvt. Ltd. और M/s KDS Forex Pvt. Ltd. के जरिए इस काले धन को विदेशी करेंसी (US डॉलर और UAE दिरहम) में बदलते थे. ये पैसा हवाला नेटवर्क के जरिए चीन भेजा जाता था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>7 महीने में करीब 903 करोड़ ट्रांजैक्शन्स <br /></strong><br />अब तक की जांच में सामने आया है कि सिर्फ एक कंपनी Xindai Technologies के जरिए करीब 171.47 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग हुआ, लेकिन आगे जब Ranjan Moneycorp और KDS Forex के बैंक रिकॉर्ड्स की जांच हुई तो पता चला कि इन दोनों कंपनियों ने सिर्फ 7 महीने में करीब 903 करोड़ के ऐसे ही संदिग्ध ट्रांजैक्शन्स किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ED ने रोहित विज को 30 जून 2025 को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उसे 5 दिन की ED कस्टडी में भेजा. ED का कहना है कि आगे की जांच जारी है और जल्द ही इस घोटाले से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.<br /><br /><strong>ये भी पढ़ें;- <a href=" पैसा गया, ना संपत्ति बदली, फिर…’, नेशनल हेराल्ड मामले पर सोनिया गांधी के वकील का ED से सवाल</a></strong></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप से करोड़ों की ठगी, हवाला से चीन भेजा पैसा, अब ED की गिरफ्त में आया मास्टर

- Advertisement -