रजनीकांत-ऐश्वर्या की फिल्म रोबोट के डायरेक्टर के घर पहुंच गई ED, जब्त कर ली 10 करोड़ की संपत्ति

0
10
रजनीकांत-ऐश्वर्या की फिल्म रोबोट के डायरेक्टर के घर पहुंच गई ED, जब्त कर ली 10 करोड़ की संपत्ति

ED Raid on Robot Film Director: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चेन्नई जोनल कार्यालय ने फिल्म निर्देशक एस. शंकर की 10.11 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई सोमवार (17 फरवरी, 2025) को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई.
ईडी की जांच 2011 में दर्ज एक शिकायत के आधार पर शुरू हुई थी. शिकायत दर्ज कराने वाले और कोई नहीं, बल्कि लेखक आरूर तमिलनादन हैं. लेखक आरूर तमिलनादन ने आरोप लगाया था कि सुपरहिट फिल्म ‘एंथिरन’ (रोबोट) की कहानी उनकी लिखी कहानी ‘जिगुबा’ से चुराई गई है. यह मामला 13वें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, एग्मोर, चेन्नई में दर्ज हुआ था.
कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग के लिए मिली थी ये राशि
जांच के दौरान यह सामने आया कि शंकर को ‘एंथिरन’ के लिए कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और निर्देशन समेत विभिन्न योगदानों के लिए 11.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम मिली थी. इसके अलावा, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की एक स्वतंत्र रिपोर्ट में ‘जिगुबा’ और ‘एंथिरन’ के बीच काफी समानताएं पाई गईं. इस रिपोर्ट में कहानी की संरचना, किरदारो की गहराई से जांच की गई, जिससे शंकर पर लगे साहित्यिक चोरी (प्लेजरिज्म) के आरोपों को मजबूती मिली.
फिल्म रोबोट ने 290 करोड़ की कमाई की थी
रोबोट फिल्म साल 2010 में सिनेमा घरों में आई थी, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. रजनीकांत और ऐश्वर्या राय अभिनीत इस फिल्म ने दुनिया भर में 290 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसे उस समय की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक माना गया था. ईडी ने पाया कि एस. शंकर ने कॉपीराइट एक्ट, 1957 की धारा 63 का उल्लंघन किया है, जिसे अब PMLA, 2002 के तहत दंडनीय अपराध माना जाता है. फिलहाल, मामले की आगे जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने की शिवराज सिंह के साथ वर्चुअल बैठक, किसानों को लेकर रख दी ये मांग

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here