ED Action In Fake Chinese Loan App Scam: कोच्चि फर्जी चाइनीज लोन ऐप घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग देशभर में ऑनलाइन लोन ऐप के जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग का नेटवर्क चला रहे थे.
गिरफ्तार किए गए आरोपी:डेनियल सेल्वाकुमार – M/s Xoduz Solutions Pvt. Ltd. और M/s Tyrannus Technology Pvt. Ltd. के निदेशक.एलेन सैमुअल – M/s Aprikiwi Solutions Pvt. Ltd. के निदेशक.एंटो पॉल प्रकाश – M/s Global Expositions and Infomedia Solutions के प्रोपराइटर और M/s Sozo Technology Pvt. Ltd. के निदेशक.कथिरवन रवि – M/s Future Vision Media Solutions Pvt. Ltd. के निदेशक.
कैसे हुआ लोन ऐप घोटाला?ईडी की जांच केरल और हरियाणा में दर्ज 11 एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी. पीड़ितों ने बताया कि फर्जी लोन ऐप कंपनियां पहले लोन देती थीं, फिर ज्यादा पैसे लौटाने का दबाव बनाती थीं. जब पीड़ित ज्यादा पैसा देने में असमर्थ होते हैं तो कंपनियां फोन से निजी डेटा चुराकर ब्लैकमेल करती थीं.
230 करोड़ रुपये की ठगी, विदेश भेजे गए पैसेईडी के मुताबिक 230.92 करोड़ रुपये की ठगी की गई. 400 से ज्यादा फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर पैसे विदेश भेजे गए. सिंगापुर स्थित मास्टरमाइंड के निर्देश पर शेल कंपनियों के जरिए काला धन सफेद किया गया. फिर M/s Nium India Pvt. Ltd. नाम की ग्लोबल रेमिटेंस कंपनी के जरिए पैसा सिंगापुर की M/s Nium Pte Ltd. को ट्रांसफर किया गया.
ईडी की कार्रवाईईडी ने मुंबई, चेन्नई और कोच्चि में 10 ठिकानों पर छापेमारी की और मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए. 123.58 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में फ्रीज किए गए. जांच में 1677 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला उजागर हुआ.
क्या होता है फर्जी लोन ऐप स्कैम?फर्जी लोन ऐप आसान लोन देने का वादा करते हैं, लेकिन बाद में ब्लैकमेल करते हैं. ये ऐप पीड़ितों के फोन से कॉन्टैक्ट्स, फोटो और निजी डेटा चुरा लेते हैं. फिर बदनाम करने की धमकी देकर जबरन वसूली करते हैं. अब तक कई पीड़ितों ने प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली है. ईडी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. एजेंसी अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और अन्य मास्टरमाइंड की पहचान कर रही है.
यह भी पढ़ें- मंत्रोच्चार के बीच परिवार संग गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, संतों का लिया आशीर्वाद; देखें तस्वीरें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS