ED Action in Bhopal: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए मीनाल रेजीडेंसी, भोपाल में स्थित दो आलीशान मकानों पर कब्जा कर लिया. ये संपत्तियां करोड़ों रुपये की बताई जा रही हैं और आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले से जुड़ी हैं.
ईडी की यह कार्रवाई हरिशंकर गुर्जर और उनके सहयोगियों के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है. गुर्जर पर अपनी वैध आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. जांच में पाया गया कि उनके पास ज्ञात स्रोतों की तुलना में कहीं अधिक संपत्तियां मौजूद हैं.ईडी पहले से ही इस मामले की जांच कर रही थी और अब उनकी कुछ संपत्तियों को आधिकारिक रूप से जब्त कर लिया गया है.
कैसे हुई कार्रवाई?ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया. ईडी की टीम ने भोपाल के मीनाल रेजीडेंसी स्थित दो आलीशान मकानों पर आधिकारिक कब्जा किया. अधिकारियों ने बताया कि इन संपत्तियों की वर्तमान बाजार कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों में से एक मानी जा रही है.
क्या पहले भी हुई हैं कार्रवाईयां?यह पहला मौका नहीं है जब हरिशंकर गुर्जर के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई हुई हो. उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और काले धन को सफेद करने के गंभीर आरोप लगे हैं. इससे पहले भी ईडी ने उनकी कई संपत्तियां जब्त की थीं. यह कार्रवाई इसी मामले से जुड़ी जांच का अगला चरण है.
अब आगे क्या होगा?सूत्रों के अनुसार, ईडी अब इस केस की जांच को और गहराई से करेगी. यह पता लगाया जा रहा है कि इस संपत्ति के पीछे कोई बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क तो नहीं है. सरकार इन संपत्तियों को नीलाम करने पर विचार कर सकती है, जिससे अवैध धन को सार्वजनिक उपयोग में लाया जा सके. आगे कुछ और संपत्तियों को भी जब्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: India Energy Week 2025: हरित भविष्य की दिशा में बड़ी पहल, एक्शन मोड में सरकार का ग्रीन हाइड्रोजन मिशन
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS