Earthquake Alert: नेपाल में शुक्रवार (28 फरवरी) तड़के 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पूरे हिमालय क्षेत्र में जोरदार झटके महसूस किए गए. इसका असर नेपाल के साथ-साथ भारत के बिहार और पश्चिम बंगाल तक दिखा. भूकंप के झटकों से नींद में सोए लोग अचानक जाग गए और घरों से बाहर निकल आए. हालांकि जानकारी के अनुसार नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में भय का माहौल देखने को मिला.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार नेपाल में आज रात 2:36 बजे रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत कई जिलों में भी इसके झटके महसूस किए गए. वहीं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में भी धरती हिलने की खबर है.
भूकंप के बाद लोगों में दहशत
स्थानीय निवासी सुहानी यादव ने बताया “हम गहरी नींद में थे कि अचानक बेड और पंखा हिलने लगे. डर के मारे हम तुरंत घर से बाहर निकल आए.” इसी तरह बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले राम बाबू चौधरी ने कहा “जब झटके महसूस हुए तो हमें लगा कि कोई बड़ी आफत आने वाली है. इससे पूरा परिवार घबराकर बाहर आ गया.”
#WATCH | नेपाल में आज 2.36 IST पर रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। बिहार के समस्तीपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।स्थानीय निवासी सुहानी यादव ने बताया, “जब हमें अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए, तब हम सो रहे थे। हम डर गए और घर से बाहर निकल आए…” pic.twitter.com/nClbgjIx9l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2025
नेपाल में लगातार आ रहे भूकंप
नेपाल में बीते कुछ महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जिससे लोगों में चिंता बढ़ रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल बढ़ने की वजह से इस तरह के झटके आ रहे हैं. हालांकि इस बार किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है फिर भी भूकंप से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। #earthquake #zelena pic.twitter.com/5gUkLOiRvQ
— Monu Singh (@Monusingh6387) February 28, 2025
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS