‘भूकंप काफी डरावना, महादेव सबको सुरक्षित रखें, सुबह-सुबह डोली धरती तो बोले गिरिराज सिंह

Must Read

Earthquake In North India: सोमवार (17 फरवरी) की सुबह दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का समय सुबह 5 बजकर 36 मिनट था. झटके इतने तेज थे कि लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “यह भूकंप काफी डरावना था. महादेव सबको सुरक्षित रखें.”

ये भूकंप काफ़ी डरावना था !महादेव सबको सुरक्षित रखें !
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 17, 2025

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नई दिल्ली के धौला कुआं के पास झील पार्क के निकट था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई और गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी. गहराई कम होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में झटके ज्यादा तेज महसूस हुए. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मथुरा, सहारनपुर, अलवर और आगरा तक भूकंप के झटके पहुंचे. इसके अलावा हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल और हिसार में भी कंपन महसूस किया गया.
नई दिल्ली में आया भूकंप, तीव्रता 4.0 रही
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप सुबह 5:36 बजे आया. इसका केंद्र नई दिल्ली में था जो 28.59 डिग्री उत्तर और 77.16 डिग्री पूर्व में स्थित है. भूकंप की तीव्रता 4.0 थी, लेकिन गहराई कम होने की वजह से झटके तेज महसूस हुए. वैज्ञानिकों ने कहा है कि घनी आबादी वाले इलाकों में ऐसा भूकंप खतरनाक हो सकता है. उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और भूकंप से बचाव के उपायों का पालन करने की अपील की है.
फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है. डिजास्टर मैनेजमेंट की टीन ने सतर्कता बढ़ा दी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं और जरूरत पड़ने पर खुले जगहों में रहें. विशेषज्ञों ने भी लोगों को सुरक्षित रहने और भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

#WATCH | Uttar Pradesh: People rush out of their houses to open spaces as several parts of north India experience strong tremors of earthquake. Visuals from Golf City, Noida. pic.twitter.com/Y5GmK1Ck2S
— ANI (@ANI) March 21, 2023

ये भी पढ़ें: FairPlay Money Laundering Case: ‘हर महीने पाकिस्तानी रहीम यार खान के खाते में जाते थे 6 करोड़’, ED ने फेयरप्ले मामले में खोला बड़ा राज, दो गिरफ्तार

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -