Earthquake In India: नेपाल, बांग्लादेश, चीन समेत भारत के कई राज्यों में मंगलवार (7 जनवरी) की सुबह भुकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई शहरों में तेज झटकों के साथ भूकंप आया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भूकंप के कई वीडियो भी शेयर किए. ज्यादातर लोगों ने घरों से पंखा, झालर लाइट का वीडियो शेयर करते हुए भूकंप के झटकों के बारे में बताया. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है, जहां इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है.
सोशल मीडिया पर भूकंप से कई घरों के दीवारों में आई दरारों का भी वीडियो शेयर किया गया. कई वीडियों में लोग अपने- अपने घरों से बाहर निकले हुए देखे जा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने पंखे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “HMPV का डर अभी दिल से निकला नहीं था तब तक भूकंप ने दस्तक दे दी. सुबह सुबह जब लोग सोए हुए थे धरती हिल गई. आपदाएं किस्तों में क्यों भेज रहे हो प्रभु एक साथ ही भेज दो हम भी परेशान हो लिए अब.” वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि भूकंप के दहशत से लोग घरों से बाहर निकल गए.
‘फिर नहीं आना भूकंप, ठंड लग रही है’
हालांकि कुछ लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखते हुए कहा, ‘फिर से नहीं आना भूकंप ठंड लग रही है बाहर नहीं जायेगें.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुबह-सुबह जब लोग सोए हुए थे बिहार , दिल्ली एनसीआर समेत बंगाल तक धरती हिल गई.”
HMPV का डर अभी दिल से निकला नहीं था तब तक भूकंप ने दस्तक दे दी!!सुबह सुबह जब लोग सोए हुए थे धरती हिल गई!आपदाएं किस्तों में क्यों भेज रहे हो प्रभु एक साथ ही भेज दो हम भी परेशान हो लिए अब!#earthquake #delhiNCR #Bihar #HMPV#Nepal pic.twitter.com/cPE2vpmV1Q
— 🖤⃝𝐒𝐨𝐧𝐮 (@jhatiri) January 7, 2025
कहां- कहां आया भूकंप?
यूपी, दिल्ली और बिहार के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पटना, सुपौल, अररिया, शिवहर सहित कई हिस्सों में सुबह 6.35 से 6.37 के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गये. वहीं नेपाल, बांगलादेश, भूटान, चीन, सहित कई देशों में भी सुबह-सुबह धरती कांपी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी से लेकर बिहार-बंगाल तक कांपी धरती, नेपाल में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS