दिल्ली-NCR समेत हिल गया उत्तर भारत, मुरादाबाद-सहारनपुर-मथुरा-आगरा तक महसूस हुए भूकंप के झटके

Must Read

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार (17 फरवरी, 2025) की सुबह 5.36 मिनट पर जोरदार भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक था.
झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया.
UP और हरियाणा के कई इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए
इसी के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा तक तेज झटके महसूस हुए. वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस हुए. हालांकि, अब तक इससे किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. 
अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा की कामना की
भूकंप को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर के कहा, “मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हू.” वहीं AAP नेती आतिशी ने भी पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में अभी एक जोर का भूकंप आया. भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे.”

I pray for safety of everyone
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 17, 2025

‘हिल रही थी पूरी इमारत’
भूकंप को लेकर गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, “भूकंप के झटके बहुत तेज थे. मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था. पूरी इमारत हिल रही थी.” वहीं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ने बताया कि, “भूकंप कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत ज्यादा थी. ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो.” रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता अनीश ने कहा, “सब कुछ हिल रहा था. यह बहुत तेज था. ग्राहक चिल्लाने लगे थे.”
‘जैसे जमीन के नीचे ट्रेन चल रही हो’

#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A resident of Ghaziabad says, “Tremors were so strong. I have never felt like this ever before. The entire building was shaking…” pic.twitter.com/e2DoZNpuGx
— ANI (@ANI) February 17, 2025

ट्रेन का इंतजार कर रहे एक अन्य शख्स ने बताया कि, “हमें ऐसा लगा जैसे यहां जमीन के नीचे कोई ट्रेन चल रही हो… सब कुछ हिल रहा था.”

#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A passenger awaiting his train at New Delhi railway station says, “It was for a lesser time, but the intensity was so high. It felt like any train has come with a very high speed.” pic.twitter.com/ni6BOaUYUq
— ANI (@ANI) February 17, 2025

यह भी पढ़ें- भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने उठाए बड़े कदम, महाकुंभ जाने वालों के लिए खास प्लान!

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -