दुबई के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा, PM मोदी ने दिया था न्योता, उद्योगपतियों संग करेंगे मुलाकात

0
10
दुबई के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा, PM मोदी ने दिया था न्योता, उद्योगपतियों संग करेंगे मुलाकात

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 8 और 9 अप्रैल को भारत की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वो विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत करेंगे. 
शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम भारत-यूएई संबंधों को मजबूत करने के लिए एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘दुबई के क्राउन प्रिंस, यूएई के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम 8-9 अप्रैल को भारत आएंगे’. इसमें कहा गया है, ‘दुबई के क्राउन प्रिंस के रूप में उनकी यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी’.
प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं यूएई के उप-प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, शेख हमदान की ये यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है, जो 8 अप्रैल को क्राउन प्रिंस के लिए भोज की मेजबानी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि शेख हमदान के साथ कई मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी होगा.
दुबई के क्राउन प्रिंस मुंबई में उद्योगपतियों संग करेंगे मुलाकातबयान में कहा गया है, ‘दुबई के क्राउन प्रिंस की यात्रा भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) को और मजबूत करेगी और दुबई के साथ हमारे बहुआयामी संबंधों को मजबूत करेगी’. अपनी यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस मुंबई में दोनों पक्षों के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे.
दुबई में काम करते हैं भारत के लगभग 43 लाख प्रवासी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह बातचीत पारंपरिक और भविष्य के क्षेत्रों में भारत-यूएई आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग को मजबूत करेगी’. परंपरागत रूप से, दुबई ने यूएई के साथ भारत के वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बयान में कहा गया है कि भारत के लगभग 43 लाख प्रवासी दुबई में काम करते हैं.
ये भी पढ़ें:
ED ने गुरुग्राम में इंटरनेशनल ड्रग माफिया की करोड़ों की प्रॉपर्टी की अटैच, दुबई से चला रहा था नेटवर्क

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here