Danish Chikna Arrested: गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम सहयोगी दानिश मर्चेंट ऊर्फ दानिश चिकना को शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया. दानिश मर्चेंट दाऊद के ड्रग ऑपरेशंस को डोंगरी इलाके में मैनेज करता है. दानिश को उसके सहयोगी कादर गुलाम शेख के साथ गिरफ्तार किया गया.
एनडीटीवी ने मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बताया है कि दानिश मर्चेंट ड्रग मामले में वॉन्टेड आरोपी था. उसकी गिरफ्तारी महीनों से चल रही जांच के बाद हुई, जो पिछले महीने मोहम्मद आशिकुर साहिदुर रहमान और रेहान शकील अंसारी की गिरफ्तारी से शुरू हुई थी.
इस गिरफ्तारी का सिलसिला 8 नवंबर से शुरू हुआ, जब मोहम्मद आशिकुर साहिदुर रहमान को मरीन लाइंस स्टेशन के पास 144 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान, रहमान ने बताया कि ड्रग्स अंसारी से डोंगरी में खरीदी गई थीं. इस जानकारी के आधार पर, पुलिस ने अंसारी को गिरफ्तार किया और 55 ग्राम अतिरिक्त नशीला पदार्थ जब्त किया. अंसारी ने यह भी बताया कि ड्रग्स की आपूर्ति दानिश मर्चेंट और उसके सहयोगी कादिर फंता ने की थी.
डेनिश मर्चेंट और कादिर फंता की गिरफ्तारी
पुलिस पिछले कुछ हफ्तों से मर्चेंट और फंता की तलाश कर रही थी. एक टिप-ऑफ के बाद, पुलिस ने 13 दिसंबर को डोंगरी इलाके में दोनों संदिग्धों को ढूंढ निकाला. एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई. पूछताछ के दौरान दोनों ने ड्रग रैकेट में अपनी संलिप्तता कबूल की.
2019 में नशीली दवाओं के कारखाने का भंडाफोड़
2019 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने डोंगरी में दाऊद के ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों रुपये की नशीले पदार्थों की जब्ती की थी. उस समय, मर्चेंट को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया था और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था.
ये भी पढ़ें:
आज तीन दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे श्रीलंकाई राष्ट्रपति, पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करेंगे मुलाकात
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS