Mumbai Boat Tragedy Latest News: मुंबई के करंजा में समुद्र में हुए बोट हादसे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इस हादसे में जिंदा बचे एक शख्स का कहना है कि नौसेना की जिस स्पीडबोट की टक्कर से यह हादसा हुआ, उसका इंजन खराब नहीं था. इस पीड़ित का दावा है कि स्पीडबोट को चला रही नौसेना की टीम शोऑफ कर रही थी. यह एक तरह से स्टंट की तरह था.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पालघर जिले के पास स्थित नालासोपारा के सब्जी विक्रेता गौरव गुप्ता अपनी चाची और अन्य रिश्तेदारों के साथ फेरी पर सवार थे. उनकी चाची और अन्य रिश्तेदार पिछले हफ्ते उनकी शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आए थे. पीटीआई से बातचीत में गौरव ने बताया, “मैं इन सभी को घुमाने लाया था. मुझे नहीं पता था कि यह उनके जीवन का आखिरी दिन होगा.”
अचानक स्पीडबोट के ड्राइवर ने लिया टर्न
सौरभ ने बातचीत में नौसेना के इस दावे को भी खारिज किया जिसमें इंजन में खराबी की वजह से हादसे की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा, “जहाज का चालक मस्ती के मूड में था और वह स्टंट कर रहा था. कई अन्य यात्रियों की तरह वह भी उस स्पीडबोट का वीडियो बनाने में व्यस्त थे, जबकि स्पीडबोट का ड्राइवर पानी में इधर-उधर घूम रहा था, जिस तरह से वह नाव चला रहा था, उससे लग रहा था कि वह शोऑफ कर रहा है. अचानक ड्राइवर ने स्पीडबोट को मोड़ दिया और कुछ सेकेंड में ही उसकी टक्कर हमारी फेरी से हो गई. जिस वक्त टक्कर हुई तब फेरी पर सवार कई यात्रियों ने कथित तौर पर लाइफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी.”
‘टक्कर के कुछ देर बाद तक सब ठीक था’
सौरभ ने बताया, “स्पीडबोट में सवार एक व्यक्ति हमारी नौका पर आकर गिर गया. टक्कर के तुरंत बाद फेरी सामान्य तरीके चल रही थी. हमने मान लिया कि हम सुरक्षित हैं, लेकिन जल्द ही नौका डूबने लगी. पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में उनकी चाची की मौत हो गई. वह किसी तरह बच गए.
बुधवार शाम करंजा के पास हुआ था हादसा
बता दें कि बुधवार शाम करीब 4 बजे नौसेना की एक स्पीडबोट इंजन परीक्षण से गुजर रही थी. मुंबई के करंजा के पास इसके ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और यह एक यात्री फेरी नील कमल से जा टकराई. फेरी नौका गेटवे ऑफ इंडिया से यात्रियों को लेकर एलीफेंटा द्वीप जा रही थी, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.
ये भी पढ़ें
जयपुर में ट्रक की CNG ट्रक से टक्कर के बाद बड़ा ब्लास्ट, 5 की दर्दनाक मौत, कई लोग झुलसे
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS