DRDO Missile Testing: भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) बंगाल की खाड़ी में एक नए मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहा है. इस परीक्षण का उद्देश्य भारतीय रॉकेट फोर्स की ताकत को और सुदृढ़ करना है. हालांकि, परीक्षण में उपयोग होने वाली मिसाइल के प्रकार का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि ये परीक्षण विशाखापट्टनम के आसपास हो सकती है, जहां भारतीय नौसेना का बेस स्थित है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह परीक्षण सबमरीन लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल (SLCM) या K-15 सागरिका जैसी सामरिक मिसाइल का हो सकता है.
इस परीक्षण के पीछे का मुख्य उद्देश्य भारतीय रॉकेट फोर्स को सुदृढ़ करना और देश की सामरिक क्षमताओं को बढ़ाना है. संभावित मिसाइलें इस प्रकार हैं.
1. सबमरीन लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल (SLCM):SLCM को पनडुब्बियों से लॉन्च करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी खासियतों में सी-स्किमिंग और टेरेन हगिंग क्षमता शामिल है, जो इसे रडार से बचाते हुए लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम बनाती हैं. इसका रेंज 500 किमी तक है, वजन 975 किलोग्राम, वहीं, स्पीड की अगर बात करे तो 864 किमी/घंटा है.
2. K-15 सागरिका मिसाइलयह मिसाइल भारत की परमाणु क्षमताओं का अभिन्न हिस्सा है. इसकी रेंज 750-1500 किमी तक की है. 9260 किमी/घंटा की स्पीड से पहुंचती है. वजन 6-7 टन होने की संभावना है. इसकी विशेषता ये है कि इसे पनडुब्बियों और जमीन दोनों से लॉन्च की जा सकती है.
3. प्रलय मिसाइलयह भारत की शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जो सॉलिड प्रोपेलेंट पर आधारित है. इसके रेंज की बात करे तो 150 से 500 किमी तक की क्षमता रखता है.स्पीड 1200-2000 किमी/घंटा है. वहीं, इसमें दुश्मन के एयर डिफेंस को चकमा देने की क्षमता है.
बता दें कि पिछले महीने अक्तूबर में DRDO ने 1500 किमी रेंज की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. अब जारी 1730 किमी के NOTAM को देखते हुए यह संभावना है कि अगला परीक्षण एक मीडियम-रेंज मिसाइल का हो सकता है. यह मिशन भारतीय नौसेना और वायुसेना की क्षमताओं को और मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें: CM बनते ही बढ़ी उमर अब्दुल्ला की मुसीबत, NC के ही सांसद ने क्यों दे दी सीएम आवास पर धरना देने की धमकी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS