दिवाली के दौरान चिकन बिरयानी के ऑर्डर पर भड़का डिलीवरी ब्वॉय, दे दी ये नसीहत

Must Read

<p style="text-align: justify;"><strong>Moral Policing on Food Order:&nbsp;</strong>खाने-पीने को लेकर कोई क्या खाए या क्या न खाए इसे लेकर अक्सर बहस देखी जाती रही है. इसी तरह दिल्ली में एक शख्स ने चिकन बिरयानी का ऑर्डर किया लेकिन दिवाली त्यौहार पर नॉन वेज खाने के लिए उसे डिलीवरी एजेंट ने बुरी तरह फटकार लगा दी. ऑर्डर करने वाले शख्स ने रेडिट (Reddit) पर अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब उसने बिरयानी ऑर्डर की थी तो डिलीवरी एजेंट ने उसे डांटना शुरू कर दिया. एजेंट ने उसे कहा, "ये बहुत गलत कर रहे हो आप, यह ठीक नहीं है."</p>
<p style="text-align: justify;">व्यक्ति ने जब डिलीवरी एजेंट से पूछा कि आखिर उसके खाने में क्या गलत है, तो उसने बताया कि उसे दिवाली के दौरान चिकन या मटन नहीं खाना चाहिए और कुछ "शुद्ध" खाना चाहिए. यह सुनकर व्यक्ति अवाक रह गया और उसे समझ नहीं आया कि इस पर क्या प्रतिक्रिया दे. उसने लिखा, "मैं एक गिल्टी स्माइल के साथ दंग रहा गया, क्या ही बोलता मैं उसे? आखिर उसे इस बात से क्या फर्क पड़ता है?"</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’मैं उसकी शिकायत करूंगा तो शायद वह आकर ड्रामा करेगा'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर करने वाले शख्स ने यह भी कहा कि वह डिलीवरी एजेंट के गुस्से से घबरा गया और उसे डर था कि कहीं उसने उसके खाने में कुछ मिला दिया हो. उसने लिखा, "मेरे पास उसका नंबर और नाम है, वह मेरे घर को जानता है, अगर मैं उसकी शिकायत करता हूं तो वह किसी न किसी तरह का ड्रामा कर सकता है."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर सुलगती बहस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंटरनेट पर इस घटना की प्रतिक्रिया भी तेज़ी से आई है. कई यूजर्स ने इस तरह की मोरल पुलिसिंग पर हैरानी जताई. एक यूजर ने लिखा, "यह मेरी सबसे बड़ी चिंताओं में से एक थी – इस तरह की मॉरल पुलिसिंग. आपको इस आदमी की शिकायत करनी चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वह आपके घर पर दोबारा डिलीवर न करे."&nbsp; एक यूजर ने कहा, "भारत किस दिशा में जा रहा है? जल्द ही लोग अपने खाने के मुद्दों पर भी हाथापाई करने लगेंगे."&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a href=" गूगल के बस की बात नहीं! रूस ने ठोका इतना जुर्माना, जितना इस दुनिया में तो नहीं, मंगाना पड़ेगा दूसरे ब्रह्मांड से पैसा</a><br /></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -