Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक बच्चा सामने आया है कि जिसके लैपटॉप और मोबाइल से स्कूलों को धमकी भेजी जाती है.
पुलिस ने खुलासा किया है कि इस बच्चे की पिता का संबंध एक ऐसे एनजीओ से है जो आतंकी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ मुखर रहा है. स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा, “बहुत दिनों से स्कूलों में होक्स कॉल आ रही थी. बम रखे होने की कॉल मिलती थी. पिछले साल 12 फरवरी से कई कॉल आयी थी. ये मेल बहुत एडवांस तरीके से भेजी जा रही थी. जिसमें टेरर एंगल से भी जांच चल रही थी. अभी 8 जनवरी 2025 को लास्ट कॉल आई. इसमें हम बच्चे की पहचान कर पाए. बच्चे के लैपटॉप और मोबाइल की फ़ॉरेंसिक जांच करवाई.”
स्पेशल सीपी ने कहा, “400 से ज्यादा मेल स्कूलों को भेज चुका था. इस बच्चे के पिता एक NGO से जुड़े थे और ये NGO एक पॉलिटिकल पार्टी का हिमायती रहा है.”
अफजल गुरु कनेक्शन की फांसी के खिलाफ था ये एनजीओ!
दिल्ली-विशेष पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) मधुप तिवारी ने कहा, “14 फरवरी से लगातार स्कूलों के पास ई-मेल(फर्जी बम धमकी) आ रहे थे. हमने इसमें बहुत गहन जांच की थी लेकिन VPN इत्यादि का उपयोग होने के कारण हमें सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसके कारण स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर बहुत असर पड़ता था. कई जगह छुट्टियां पड़ जाती थी. इसकी गहन जांच अभी बाकी है.
उन्होंने कहा, “हम जांच कर रहे है कि इस बच्चे के इस कृत्य के पीछे कोई राजनीतिक पार्टी का हाथ तो नही है, जो NGO के जरिए दिल्ली का माहौल खराब करना चाह रहे हों. ये NGO अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ भी मुखर था क्योंकि कई बार जब मेल की गई है उस वक्त एग्जाम नही थे. तो सिर्फ एग्जाम कैंसिल करवाना मकसद नही हो सकता, इसलिए लार्जर कॉन्सपिरेसी को लेकर शक है. जांच अभी शुरुआती स्टेज पर है. एयरलाइन्स को भी सोशल मीडिया के जरिये जो धमकी मिल रही थी. उसकी भी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:
सऊदी अरब में फुटबॉलरों की पत्नियों से हुई छेड़छाड़, खतरे में आ गया क्राउन प्रिंस का ये सपना!
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS