अमेरिकन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के खिलाफ अश्लील सामग्री दिखाने के लिए FIR दर्ज करने की मांग की गई है.
मामले को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पुलिस से मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 22 मई को साकेत कोर्ट में होगी. साकेत कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगते हुए कहा है कि अगर कोई शिकायत दर्ज की गई है, तो पुलिस ने उस पर क्या कार्रवाई की है?
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछे कई सवालसाकेत कोर्ट ने बताने को कहा है कि क्या शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर कोई जांच की गई है? क्या जांच के दौरान किसी संज्ञेय अपराध का घटित होना पाया गया? कोर्ट ने कहा कि अगर किसी संज्ञेय अपराध का घटित होना पाया गया तो क्या उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई एफआईआर दर्ज की गई है?
दिल्ली की साकेत कोर्ट में उदय महिरकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा अश्लील सामग्री दिखाने के खिलाफ शिकायत दाखिल कर FIR दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) को लेकर भी अक्सर शिकायतें आती रहती हैं. हालांकि, एक्स नेटफ्लिक्स की तरह वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नहीं है. और इसे इस्तेमाल करने पर किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता. अब एक्स पर भी अश्लील सामग्री के मामले देखे जा रहे हैं.
दुनियाभर में देखा जाता है नेटफ्लिक्सअमेरिकन कंपनी नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 तक नेटफ्लिक्स का बाजार 252.71 बिलियन डॉलर यानि कि करीब 25 हजार करोड़ का रहा है. दुनिया भर में नेटफ्लिक्स के करीब 260 मिलियन पेड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
नेटफ्लिक्स 1997 में आया था. नेटफ्लिक्स में टीवी शो, फिल्में और डॉक्यूमेंट्री से लेकर कई तरह का ऑरिजनल कंटेट देखे जा सकते हैं. हालांकि, ये फ्री नहीं है. इसमें अलग-अलग तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान आते हैं
ये भी पढ़ें:
दिल्ली पुलिस ने दबोचे दो बांग्लादेशी नागरिक, एक को किया डिपोर्ट तो दूसरा भेजा गया डिटेंशन सेंटर
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS