साइबर क्राइम पर दिल्ली पुलिस का एक्शन! चीनी नागरिक गिरफ्तार, 100 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

Must Read

Delhi Police Action: दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम फैंग चेंन जिन है. दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान फैंग चेन जिन के खिलाफ 17 और मामलों का पता चला है. आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग सेशन और स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगो से ठगी कर रहा था.
दिल्ली से गिरफ्तार हुआ चीनी नागरिक
हाल ही में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें पीडित से स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर पैसा ट्रांसफर करवा लिया गया था. बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के जरिए पुलिस उस तक पहुंची . जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पैसा महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खुले एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा था. इस अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए ही पुलिस फैंग चेन जिन तक पहुंच पाई.
साइबर क्राइम और मनी लॉड्रिंग का मामला
आरोपी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में रह रहा था. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का कनेक्शन दो मामलों से मिला है. इसमें अलग तरह की मोडस ऑपरेंडी के साइबर क्राइम और मनी लॉड्रिंग के मामले का पता चला है जो कि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं. साइबर पोर्टल पर इस तरह की 17 और शिकायतों का पता चला है. यह सभी मामले फिन केअर बैंक अकाउंट से जुड़े हुए थे, जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी का अंदाजा है.
यह भी पढ़ें
Delhi AQI: दिल्ली की जहरीली हवा से विदेशों में हो रही भारत की फजीहत, COP29 में हुई चर्चा, कनाडा ने कहा- गरीब देशों को मदद देनी पड़ेगी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -