Delhi Police: दिल्ली पुलिस संगठित अपराध से निपटने और देश-विदेश की जेलों से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे गैंगस्टर पर नजर रखने के लिए प्रयास तेज करने की योजना बना रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कानून-व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करने के एक दिन बाद शनिवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी शामिल हुए थे.
तैयार की जाएगी अपराधियों की लिस्ट
समीक्षा में राष्ट्रीय राजधानी में उभरते अपराध परिदृश्य से निपटने के लिए पुलिस व्यवस्था की रणनीतियों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. सूत्रों के अनुसार, शनिवार की बैठक में निर्णय लिया गया कि नए अपराधियों की सूची तैयार की जाएगी और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के उपाय किए जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार जेल में बंद कौशल चौधरी और नीरज बवाना जैसे गैंगस्टर पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. अनमोल बिश्नोई, अर्श डल्ला, गोल्डी बरार, हिमांशु भाऊ, लकी पटियाल, जग्गा धुरकोट, वीरेंद्र चरण, अमरदीप बिश्नोई, नोनी राणा, महेंद्र सहारण, राहुल, महेंद्र मेघवंशी और नवीन बॉक्सर सहित विदेशी स्थानों से काम करने वाले अन्य लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी.’’
गैंगस्टर की मदद करने वालों पर पुलिस की नजर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में रहने वाले और आपराधिक रिकॉर्ड वाले नाबालिगों की भी निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस जघन्य अपराधों में शामिल नाबालिगों की सूची तैयार कर रही है और अदालत में उनके खिलाफ वयस्कों की तरह मुकदमा चलाने की सिफारिश करेगी.
अधिकारी अवैध गतिविधियों और कनेक्शन पर नजर रखने के लिए गैंगस्टर और उनके सहयोगियों के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पैनी नजर रखेंगे. अधिकारी ने कहा, ‘‘गैंगस्टर की मदद करने वाले लोग पुलिस के रडार पर होंगे. उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी.’’
शहर के हर कोने में 24 घंटे गश्त बढ़ाई जाएगी
बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त, विभिन्न क्षेत्रों के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), 15 पुलिस जिलों के संयुक्त आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त और विभिन्न इकाइयों के उपायुक्तों सहित शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने लागू किए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर चर्चा की. मुख्य फोकस क्षेत्रों में अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई, सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संगठित आपराधिक नेटवर्क का मुकाबला करना शामिल है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित करने के प्रयास भी चर्चा का हिस्सा थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर के हर कोने में चौबीसों घंटे गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि झपटमारी और लूट-पाट की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा. पुलिस थानों को उनके साथ अधिक प्रभावी संचार माध्यम स्थापित करने के निर्देश दिए जाएंगे.’’
ये भी पढ़ें : ‘आप खत्म हो जाओगे लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं होगा’, कोलकाता से हिमंत बिस्वा सरमा का ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS