दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में मेड बनकर रह रही महिला नक्सली को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली झारखंड की वांटेड नक्सली है, जो पिछले कई सालों से अपनी पहचान छिपाकर दिल्ली में रह रही थी और एक घर में मेड का काम कर रही थी.
क्राइम ब्रांच को काफी समय से इनपुट मिल रहा था कि एक नक्सली महिला दिल्ली-एनसीआर में छिपी हुई है. मंगलवार (4 मार्च, 2025) को पुलिस को पुख्ता ख़बर मिली कि ये महिला पीतमपुरा इलाके में रह रही है और वहीं नौकरी कर रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के कुड़ाबुरु गांव की रहने वाली है. वो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती है और छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है.
बम बनाने में माहिर है महिला नक्सलीपुलिस ने बताया कि बचपन में ही गांव के एक नक्सली ने उसे बहला-फुसलाकर संगठन में शामिल कर लिया था. महिला ने सिर्फ दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की थी और 2016 में नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी से जुड़ गई वहां उसे 5 साल तक सख्त ट्रेनिंग दी गई, जिसमें हथियार चलाना, गुरिल्ला युद्ध और बम बनाना सिखाया गया.
पूछताछ में महिला नक्सली ने बताया कि वो एसएलआर, इंसास राइफल, एलएमजी, हैंड ग्रेनेड और 303 राइफल जैसे खतरनाक हथियार चलाने में माहिर हो गई थी.
गिरफ्तार महिला नक्सली का झारखंड पुलिस से 3 बार सामना हो चुका है. 2018 में कोल्हान जंगल में मुठभेड़ हुई. साल 2019 में पोड़ाहाट जंगल में पुलिस पर हमला किया और साल 2020 में सोनुआ इलाके में बड़े एनकाउंटर में भी वो शामिल रही है.
🚨 NAXALITE OPERATIVE LIVING IN DELHI – HIDING UNDER A FALSE IDENTITY! 🚨A wanted Naxalite, involved in multiple police encounters, has been nabbed in Delhi after years of evasion.🔥 Key Highlights:✅ Wanted in a major case at Sonua Police Station, Jharkhand✅ Underwent 5… pic.twitter.com/IknJfJl0PR
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) March 5, 2025
दिल्ली में कौन कर रहा था मददक्राइम ब्रांच के एडिश्नल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि जब संगठन के कई सदस्य पकड़े गए या सरेंडर कर दिया तो उसे दिल्ली भेज दिया गया. यहां आकर उसने अपनी पहचान बदल ली और घरेलू काम करने लगी ताकि किसी को उस पर शक न हो.
महिला नक्सली पर झारखंड के सोनुआ थाने में कई संगीन धाराओं में केस दर्ज है. इनमें हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा, अवैध हथियार रखना, विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल, UAPA जैसी गंभीर धाराएं शामिल है.
26 मार्च 2023 को झारखंड के चाईबासा कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. अब पुलिस ये भी जांच कर रही है कि वो दिल्ली में किस मकसद से रह रही थी और कहीं वो किसी नेटवर्क के लिए काम तो नहीं कर रही थी.
ये भी पढ़ें:
ED अधिकारी बनकर डराता, धमकाता और रुपये ऐंठता था रविराज; अब ईडी ने कर लिया गिरफ्तार
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS