रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया CM बनाए जाने पर फैमिली का पहला रिएक्शन, सास ने क्या कहा?

0
11
रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया CM बनाए जाने पर फैमिली का पहला रिएक्शन, सास ने क्या कहा?

Rekha Gupta Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. रेखा गुप्ता के सीएम बनाए जाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. इस ऐलान के बाद उनके परिवार का पहला रिएक्शन सामने आया है.
रेखा गुप्ता की सास मीरा गुप्ता ने कहा, ‘उन्हें बहुत आशीर्वाद है और तरक्की करे, समाज में अपना नाम करे. उम्मीद है कि वह (रेखा गुप्ता) इसी तरह समाज कल्याण के काम जारी रखेंगी.’

#WATCH | BJP names Rekha Gupta as the new CM of Delhi; her mother-in-law Meera Gupta says, “Blessings to her, may she grow like this and serve the people and the society…” pic.twitter.com/NBuySwghQt
— ANI (@ANI) February 19, 2025

 
बता दें कि बुधवार की शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ ऑब्जर्वर थे. इसी बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाता था. सूत्रों के मुताबिक, रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा ने रखा था, जोकि अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद रेस में सबसे आगे चल रहे थे. इसके बाद रेस में चल रहे कई नामों ने रेखा गुप्ता के नाम का अनुमोदन भी किया. 
रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. इससे पहले उन्होंने 2015 और 2020 में भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी से हार गई थीं. इस बार उन्होंने करीब 30 हजार वोटों से बंदना कुमारी को चुनाव में हराया है.
8 फरवरी को आए थे नतीजे
बीते 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए थे, जिनमें बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की थी. पार्टी की ओर से पहले से ही कहा जा रहा था कि किसी विधायक को ही दिल्ली का नया सीएम बनाया जाएगा और बुधवार की शाम को रेखा गुप्ता का ऐलान कर दिया गया.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here