दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का कहर, 1 की मौत, फ्लाइट हुईं डायवर्ट, राजस्थान में भी बदला मौसम

Must Read

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली सहित पूरे एनसीआर के इलाके में शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को मौसम ने एक बार फिर करवट ली. तेज धूल भरी आंधी के कारण शाम होते ही अंधेरा छा गया. राहगीरों और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर्स को इससे काफी दिक्कत हुई. एक दिन पहले भी नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में तेज हवाओं और आंधी के साथ बारिश हुई थी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डो (आईजीआईए) पर 15 से अधिक फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया. 
इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और लैंडिंग प्रभावित हो रही है, लिहाजा हवाई यातायात में रुकावट पैदा हो सकती है.
एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारी तूफान और तेज हवाओं के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में फ्लाइट का संचालन प्रभावित हुआ है. दिल्ली से आने-जाने वाली हमारी कुछ फ्लाइट्स में देरी हो रही है या उनका रूट डायवर्ट कर दिया गया है.”
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के मधु विहार में शुक्रवार को धूल भरी आंधी के दौरान एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी विनीत कुमार ने बताया, “शाम करीब 7 बजे हमें पीसीआर कॉल मिली. जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि 6 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था और इमारत की एक दीवार गिर गई है. एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.”
राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट बदली. जयपुर, हनुमानगढ़ और नागौड़ में आंधी-तूफान के साथ-साथ ओले गिरे. जयपुर में आंधी के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी.
शुक्रवार को तेज तूफान और आंधी के साथ-साथ अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. अनुमान है कि 12 अप्रैल को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम के अचानक खराब होने के कारण कई जगहों पर जाम की स्थित भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया है कि 12 अप्रैल को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आईएमडी की माने तो 13 अप्रैल से दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम बदलेगा और भीषण गर्मी से लोग एक बार फिर परेशान होंगे. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : 1000 किलो का बम, 100 किमी की रेंज… बालाकोट एयर स्ट्राइक के ‘गौरव’ से कांपेंगे भारत के दुश्मन
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -