Delhi Elections 2025: क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है? दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो अगर आम आदमी पार्टी सम्मानजनक संख्या में सीटें दे तो दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो सकती है.
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की संभावनाओं को लेकर मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) देर शाम दो बड़ी बातें सामने आई. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रस्तावित राहुल गांधी का पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आखिरी वक्त में रद्द कर दिया गया. इसके बाद शरद पवार के घर अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस संसद अभिषेक मनु सिंघवी पहुंचे.
कांग्रेस को गठबंधन से 15 सीटों की उम्मीद
हालांकि, पवार के घर हुई बैठक में ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई, लेकिन माना जा रहा है कि राहुल गांधी का चुनावी कार्यक्रम रद्द होना और केजरीवाल का कांग्रेस नेताओं से मिलना संयोग नहीं हो सकता. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस के नेता गठबंधन के पक्ष में हैं. कांग्रेस को गठबंधन में करीब 15 सीटों की उम्मीद है.
दिल्ली में नहीं खुला था कांग्रेस का खाता
दिल्ली में बीते तीन लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया. इस बार का लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप ने मिलकर लड़ा, लेकिन एक बार फिर बीजेपी सातों सीटें जीत गई. विधानसभा चुनाव में गठबंधन की बात को दोनों दल सार्वजनिक रूप से खारिज कर चुके हैं, लेकिन राजनीति को संभावनाओं का खेल ऐसे ही नहीं कहा जाता.
आप ने दूसरी लिस्ट की जारी
दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज (9 दिसंबर) जारी कर दी है, जिसमें 20 कैंडिडेट उतारे गए हैं.
यह भी पढ़ें- RG Kar मेडिकल कॉलेज रेप और हत्याकांड पर CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की नई स्टेटस रिपोर्ट, मुकदमा 1 महीने में निपटने की उम्मीद
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS