नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, DRM का किया ट्रांसफर

Must Read

New Delhi Railway Station Stampede Case: पिछले महीने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले में केंद्र सरकार ने मंगलवार (04 मार्च, 2025) बड़ा एक्शन लिया है. रेल मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह का ट्रांसफर कर दिया है. 
सुखविंदर सिंह को जुलाई 2023 में दिल्ली डिवीजन का डीआरएम नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 2025 तक था, लेकिन अब उन्हें समय से पहले हटा दिया गया है. रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, अब उनकी जगह उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर त्रिपाठी नए डीआरएम होंगे. फिलहाल मंत्रालय की तरफ से सुखविंदर सिंह की नई पोस्टिंग के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई.
रेल मंत्रालय ने क्या कहा?
1995 बैच के अधिकारी त्रिपाठी की ज्वाइनिंग डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है. त्रिपाठी प्रयागराज में तैनात थे और इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स से हैं. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि तबादले का भगदड़ की घटना से कोई लेना-देना नहीं है और जांच चल रही है.
उन्होंने कहा, ‘घटना की रिपोर्ट अभी भी लंबित है. सिंह को जुलाई 2021 में दिल्ली डीआरएम के पद पर तैनात किया गया था. करीब दो साल हो गए हैं. सिंह से पहले तैनात अधिकारी (डिंपी गर्ग) को भी लगभग बराबर समय तक पद पर रहने के बाद बदल दिया गया था.’ हालांकि, अधिकारी ने इस बात से इनकार नहीं किया कि अगर रिपोर्ट में अधिकारी दोषी पाए गए तो उन्हें सजा दी जा सकती है.
15 फरवरी को मची थी भगदड़
एनडीएलएस पर 15 फरवरी को भगदड़ उस वक्त मची थी जब प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए प्लेटफार्म 14 और 15 पर भीड़ उमड़ पड़ी और इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई. घटना की जांच के लिए उत्तर रेलवे ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की थी. रेलवे ने दावा किया कि शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच दो घंटे के दौरान 2,600 अतिरिक्त यात्रियों ने नई दिल्ली में अपनी टिकट बुक कराई थी.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे की सीबीआई जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई, याचिका को बिना ठोस जानकारी के दाखिल बताया

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -