Delhi Assembly Elections: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. अब तक तो मैदान में तीन प्रमुख पार्टियां- भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नजर आ रही थींं, लेकिन अब भाजपा की सहयोगी दल भी मैदान में ताल ठोक सकते है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चुनाव में उतर सकते हैं. इसके पीछे कारण ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्वांचल और बिहारी वोटर्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
कहा जा रहा है कि जेडीयू दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है तो वहीं लोजपा (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. दिल्ली की बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट से जेडीयू का उम्मीदवार लड़ सकता है. हालांकि, इसका अंतिम फैसला होना अभी बाकी है, लेकिन जल्द ही इसको लेकर जेडीयू और भाजपा के नेताओं की बैठक हो सकती है.
पिछले बार AAP के संजीव झा ने जीत दर्ज की थी
सूत्रों से मिली जानकारी से मुताबिक, जेडीयू का उम्मीदवार बुराड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकता है. यहां पर पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने बाजी मारी थी. उनको 139,598 वोट मिले थे, जबकि जद(यू) के शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट और एसएचएस के धर्मवीर को 18,044 वोट मिले थे.
पूर्वांचलियों और बिहारियों को लेकर सम्राट चौधरी ने AAP पर साधा निशाना
दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी काबिज हैं. आप ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह पूर्वांचलियों और बिहारियों का अपमान करती है. हालांकि, AAP के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा भी खूब आक्रामक हुई है. इसके लिए बीजेपी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आगे किया है. सम्राट चौधरी ने AAP को जवाब देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के समय बिहारियों के लोगों के वापस जाने के लिए कहा था. AAP ने जेपी नड्डा को लेकर कहा था कि वह भी बिहार में पैदा हुए और वहीं पले बढ़े हैं. सम्राट चौधरी ने बिहार के लोगों से अपील की कि वे लोग केजरीवाल के झांसे में न आए.
यह भी पढ़ें- ‘नोटिस लिखने वाले ने ज़ंग लगे चाकू का किया इस्तेमाल’, उपराष्ट्रपति पद से हटाने की मांग पर बोले जगदीप धनखड़
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS