‘पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल में नहीं है कोई फर्क’, दिल्ली की पहली रैली में बोले राहुल गांंधी 

0
7
‘पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल में नहीं है कोई फर्क’, दिल्ली की पहली रैली में बोले राहुल गांंधी 

Delhi Assembly Elections 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं.
राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली जनसभा में यह वादा भी किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना करवाई जाएगी. राहुल गांधी ने केजरीवाल को आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना के विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी.
दिल्ली के सीलमपुर में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, दोनों ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक हैं. दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि किसी भी जाति और धर्म के व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होगी तो वह उस व्यक्ति के साथ खड़े होंगे.
भाजपा और RSS पर साधा निशाना 
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘आजकल भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं. वे नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, लोगों को डराते हैं.’’ राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और आरएससएस के लोग संविधान पर निरंतर आक्रमण कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘क्या केजरीवाल जी ने अदाणी बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं.’’
जाति जनगणना को लेकर साधा पीएम मोदी पर निशाना 
राहुल गांधी ने कहा, “देश की व्यवस्था में पिछड़े वर्गों की भागीदारी बहुत कम है, जबकि उनकी आबादी 50 प्रतिशत है. जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले. लंबे-लंबे भाषण करेंगे, मोदी जी भी करेंगे और केजरीवाल जी भी करेंगे, लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस (इसे पूरा) करेगी.’’
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने आप के संयोजक को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘केजरीवाल सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं. दिल्ली में हमारी सरकार आएगी तो हम यहां (राष्ट्रीय राजधानी में) जाति जनगणना करवाएंगे. यह क्रांतिकारी काम होगा. देश में सरकार आएगी तो हम पूरे देश में (यह काम) करेंगे. जैसे मोदी प्रचार, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल की है. इसमें कोई फर्क नहीं है. केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन (वह) विफल रहे.”
यह भी पढ़ें- India-Bangladesh Relation: यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब तो इंडिया ने दिया करारा जवाब

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here