Congress Aam Aadmi Party: बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंजाब की सरकारी गाड़ी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये गाड़ी दिल्ली में घूम रही है और इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए. उनका आरोप था कि पंजाब की सरकारी गाड़ी के इस तरह दिल्ली में घूमने के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है, जिसे चुनाव आयोग को जांचना चाहिए.
संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल चुनाव आयोग को तथ्यों से अवगत नहीं करा पा रहे हैं और हरियाणा को लेकर उनके बयान सही नहीं. पात्रा ने कहा कि केजरीवाल यमुना नदी को लेकर अपने बयान से बच नहीं सकते हैं, क्योंकि उनके दावे झूठे साबित हो चुके हैं. चुनाव आयोग के दरवाजे पर उनके दावे औंधे मुंह गिर गए हैं.
संबित पात्रा ने यमुना नदी की सफाई पर उठाए सवाल
संबित पात्रा ने दिल्ली चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस चुनाव में हर एक पार्टी का असली चेहरा सामने आ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए फंड का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है और अब ये मुद्दा दिल्ली की जनता के पानी की समस्या से जुड़ा हुआ है. पात्रा ने आरोप लगाया कि आप और कांग्रेस दोनों ही झूठ बोल रही हैं और एक दूसरे के घोटालों को उजागर करने की कोशिश कर रही हैं.
बीजेपी प्रवक्ता का कांग्रेस और आप पर भ्रष्टाचार का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस और आप दोनों की पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शराब घोटाले का जिक्र किया था, जबकि केजरीवाल ने नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और कांग्रेस का नाम लिया था. पात्रा ने दोनों घोटालों को अलग-अलग प्रकार के घोटाले करार दिया और कहा कि केजरीवाल खुद शराब घोटाले में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत मंत्रियों का नमन, जानें क्या बोले खरगे
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS