‘अन्ना सोचते होंगे, मेरा चेला कैसा निकला’, अमित शाह ने साधा केजरीवाल पर निशाना

0
21
‘अन्ना सोचते होंगे, मेरा चेला कैसा निकला’, अमित शाह ने साधा केजरीवाल पर निशाना

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजौरी गार्डन से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली रैली कर रह हैं. अमित शाह ने सभा की शुरुआत में लगाए धार्मिक नारे लगाए. 
अमित शाह ने जय श्रीराम, बोले सो निहाल के नारे लगाए. उन्होंने रैली के दौरान कहा, “केजरीवाल सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. केजरीवाल ने पहले वादा किया था यमुना में डुबकी लगाऊंगा, अब क्या हुआ.”
AAP सरकार पर बरसे अमित शाह
अमित शाह ने कहा, “10 साल तक केजरीवाल ने दिल्ली में कुशासन, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण चलाया है. AAP-दा ने पूरी दिल्ली को अव्यवस्थित करके रख दिया है. AAP-दा सरकार ने दिल्ली की जनता से केवल और केवल वादा-खिलाफी की और धोखा देने का काम किया है. AAP-दा ने केवल धोखा देने का काम किया है. कनेक्टिविटी के नाम पर टूटी सड़कें देने का काम, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर मेडिकल टेस्ट में घपला करने का काम, बरसात में दिल्ली की सड़कों को झील बनाने का काम किया है और कुछ काम नहीं किया है. केजरीवाल ने सुशासन नाम का शब्द ही समाप्त कर दिया है.”
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “इन्होंने कहा था कि रिहायशी इलाकों से शराब की दुकान बंद कर देंगे, बंद हुई है क्या? उल्टे गुरुद्वारे, मंदिरों और स्कूलों के आसपास शराब की दुकान खोलने का काम किया और हजारों करोड़ रुपए का घपला घोटाले करने का काम किया.”
अमित शाह ने यमुना नदी के गंदगी को लेकर कहा, “इन्होंने वादा किया था कि मैं यमुना में डुबकी लगाऊंगा, यमुना को शुद्ध कर दूंगा, लेकिन यमुना जी के लिए कुछ काम किया क्या, कुछ नहीं किया. मैं आज कह कर जाता हूं कि साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यमुना में भी रिवर फ्रंट बनाने का काम पूरा कर देंगे.”
केजरीवाल के भष्ट्रचार मुक्त दिल्ली को लेकर अमित शाह का तंज
अमित शाह ने कथित भष्ट्राचार को लेकर केजरीवाल को घेरते हुए कहा, “इन्होंने नल से स्वच्छ जल देने का वादा किया था, लेकिन शुद्ध पेयजल देने का कुछ काम किया क्या, कुछ नहीं किया. इसलिए मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहूंगा कि इस AAP-दा का अब हिसाब-किताब कर दो और AAP-दा को उखाड़ फेंको. इन्होंने वादा किया था कि वो दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे, लेकिन आज अन्ना जी को भी शर्म आ रही होगी कि मेरा चेला इतना बड़ा भ्रष्टाचारी कैसे निकल गया, जिसने हजारों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया.”
‘नरेंद्र मोदी का वादा पत्थर पर लकीर’
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी वादा निभाती है और पीएम मोदी का वादा पत्थर की लकीर होती है. उन्होंने कहा, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री शराब घोटाले में जेल गए.. केजरीवाल के बंगले में ताली बजाने से दरवाजे खुलता है. रिमोट से पर्दे खुलते हैं.”
अमित शाह ने रजौरी गार्डन की सभा में कहा, “नरेंद्र मोदी का वादा पत्थर पर लकीर होता है. पूरा होने की गारंटी होती है. राम मंदिर का वादा किया था. राम मंदिर टेंट में थे .. मोदी जी ने राम मंदिर बनाया, काशी कॉरिडोर बनाया, देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाया. ट्रिपल तलाक को खत्म किया.”
अमित शाह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली को दुनिया की सबसे अच्छी राजधानी बनाएगी. अमित शाह ने कहा, “मोदी को वोट देना है तो सिरसा और कमल का बटन दबा देना.”
ये भी पढ़ें:
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार किया रणनीति का ब्लूप्रिंट! एक दर्जन सीटों और DM समीकरण पर होगी नजर

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here