‘वे कौन होते हैं?’ केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को बताया BJP का CM उम्मीदवार तो भड़क गए अमित शाह

Must Read

Delhi Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (11 जनवरी) को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. 
वहीं, भाजपा ने इसे बेबुनियाद अफवाह बताकर खारिज कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप नेता पर राजनीतिक लाभ के लिए अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. 
गृह मंत्री अमित शाह ने किया पलटवार
गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, “क्या केजरीवाल भाजपा का मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर सकते हैं? वह ऐसे दावे करने वाले कौन होते हैं?” अमित शाह ने केजरीवाल पर जनता की धारणा को प्रभावित करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली की जनता उनके हथकंडों को समझती है. 
अरविंद केजरीवाल ने किया था ये बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा अगले एक या दो दिन में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगी. उन्होंने बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी ताकि दिल्लीवासी तय कर सकें कि नेतृत्व करने के लिए कौन बेहतर है. 
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जब बिधूड़ी की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी, तो मैं प्रस्ताव करता हूं कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप उम्मीदवार और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बीच दिल्ली की जनता, देश और मीडिया के सामने सार्वजनिक बहस होनी चाहिए.”
वीरेंद्र सचदेवा ने भी साधा निशाना
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर खुद उनकी महत्वाकांक्षाएं हैं. वीरेंद्र ने कहा, “केजरीवाल को कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए और जानना चाहिए कि उच्चतम न्यायालय की शर्तों के अनुसार, वह मुख्यमंत्री पद की शपथ भी नहीं ले सकते.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -