Delhi Election Result 2025: 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता में जोरदार वापसी की है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 22 सीटें जीती हैं. कांग्रेस इस चुनाव में भी अपना खाता खोलने में असफल रही. आप ने भले ही 22 सीटें जीत ली हों लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव हार गए, जिनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन जैसे नाम शामिल हैं.
वहीं, भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बावजूद मटियाला महल से उसके उम्मीदवार ने सबसे अधिक 42,724 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि दूसरे नंबर पर पार्टी के सीलमपुर उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद रहे, जिन्होंने 42,477 वोटों से जीत हासिल की.
बीजेपी के किस उम्मीदवार ने बड़े अंतर से जीत हासिल की
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आप के प्रेम चौहान ने 36,680 वोटों के अंतर से देवली सीट हासिल की और इमरान हुसैन ने 29,823 वोटों के अंतर से बल्लीमारान सीट जीती. इस बीच, रोहिणी, उत्तम नगर और नजफगढ़ में बीजेपी ने मजबूत बढ़त हासिल की. विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी में 37,816 वोटों के अंतर से पार्टी की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, उसके बाद पवन शर्मा ने 29,740 वोटों के अंतर से उत्तम नगर सीट जीती और नजफगढ़ में नीलम पहलवान ने 29,009 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
सबसे कम अंतर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार
दिल्ली चुनाव में कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां पर जीत-हार का अंतर बेहद कम अंतर या यूं कह लें कि कुछ सौ वोटों से रहा. खासकर संगम विहार, त्रिलोकपुरी और जंगपुरा जैसी सीटों पर बहुत ही करीबी मुकाबला रहा. संगम विहार से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी को मात्र 344 वोटों से जीत मिली. इसके बाद त्रिलोकपुरी से बीजपी के ही रविकांत को 392 वोटों से और जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को सिर्फ 675 वोटों से हाराया.
ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली हुई AAP-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत’, चुनावी जीत पर PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS