रिटायरमेंट से पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किससे की भावुक अपील? जानें इनके बारे में हर बात

Must Read

CEC Rajiv Kumar Retirement: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (7 जनवरी 2025) को दिल्ली विधानसभा चुनाव और दो राज्यों यूपी-तमिलनाडु के एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के तारीख का ऐलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर राजीव कुमार का यह आखिरी चुनाव होने वाला है. वह 19 फरवरी को चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हो रहे हैं. राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था.
राजीव कुमार के नेतृत्व में देश में एक बार लोकसभा चुनाव 2024 और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. अब दिल्ली का विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में आखिरी चुनाव होगा. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं.
‘बहुत ही सुंदर बगिया है इसे सजाते रहें’
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है. उन्होंने इसके बाद कहा, “सभी वोटर्स और खासकर युवाओं से मेरी अपील है कि लोकतंत्र में इसी तरह से अपनी भागीदारी बढ़ाते रहें और बहुत ही सुंदर बगिया है इसको अपने गोद से ऐसे ही सजाते रहें.”

#WATCH | Delhi | Election Commissioner Rajiv Kumar to announce the schedule for #DelhiElections2025, shortlyRajiv Kumar says, “…This is my last press conference as the Chief Election Commissioner…” pic.twitter.com/K048iO2X9r
— ANI (@ANI) January 7, 2025

बड़े- बड़े ओहदों पर किया काम
चुनाव आयोग का कार्यभार संभालने से पहले राजीव कुमार अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक पब्लिक इंटरप्राइसेस सेलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे. इससे पहले वे फरवरी 2020 में केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक वे भारत के वित्त सचिव, सितंबर 2017 से जुलाई 2019 तक सचिव, वित्तीय सेवाओं जैसे पदों पर रहे. वहीं मार्च 2015 से जून 2017 तक स्थापना अधिकारी भी रहे.
वित्त और बैंकिंग सेक्टर में भी किया काम 
राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं. उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में 36 साल तक काम किया है. राजीव कुमार ने बिहार- झारखंड कैडर में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी है. इसके बाद वो केंद्र के कई मंत्रालयों के पदों पर भी रहे. चुनाव आयुक्त बनने से पहले राजीव कुमार ने वित्त और बैंकिंग सैक्टर में भी काम किया है. 
देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे
चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो) तक होता है. राजीव कुमार देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने थे और उनका कार्यकाल 19 फरवरी को खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025 Dates LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग 8 को नतीजे घोषित होंगे

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -