‘IAEA को सौंपी जाए पाकिस्तान के परमाणु बमों की निगरानी’- बोले राजनाथ सिंह

Must Read

Rajnath Singh Jammu Kashmir: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के जवानों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम को आईएईए की निगरानी में लाना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों देशों की सहमति इस बात पर बनी है कि पाक की तरह से कोई नापाक हरकत नहीं होगी. अगर ऐसा हुआ तो बात दूर तक जाएगी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर की बादामी बाग छावनी में कहा, ”मैं दुनिया के सामने यह सवाल खड़ा करना चाहता हूं कि आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में लेना चाहिए.” रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले शहीद जवानों को नमन किया. उन्होंने कहा, ”जवानों की शहादत को नमन और पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की स्मृति को नमन करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल सैनिक जल्द ठीक हो जाएं.”
गैरजिम्मेदार देश के हाथ में सुरक्षित नहीं परमाणु बम – राजनाथ सिंह 
रक्षामंत्री ने पाकिस्तान के परमाणु बम की धमकी पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”हमें उनके न्यूक्लियर ब्लैकमेल की परवाह नहीं है. पाकिस्तान की तरफ से एटम की धमकी दी गई है. क्या ऐसे गैरजिम्मेदार देश के हाथ में एटम बम सुरक्षित हैं.” उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, ”आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारा था, उसके बाद आपने जो जवाब दिया वो पूरी दुनिया ने देखा. आतंकियों ने भारतीयों को धर्म देख कर मारा, हमने उन्हें उनका कर्म देख कर मारा है.” 
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन एक्ट मामले पर सुनवाई टली, SG मेहता बोले- बनी रहेगी यतास्थिति

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -