यहां दिखेगा चक्रवात फेंगल का असर! चार जिलों में IMD का रेड अलर्ट, 2 दिसंबर को भीषण बारिश

Must Read

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अब तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा अन्य राज्यों में भी दिखने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार (01 दिसंबर, 2024) को केरल के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, 2 दिसंबर को केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के नए अपडेट के अनुसार, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर के उत्तरी जिलों में सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने केरल के कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों को ऑरेंज अलर्ट के तहत रखा है, जबकि पठानमथिट्टा, अलप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 घंटे में 20 सेमी से ज्यादा और भारी से अत्यधिक भारी बारिश रेड अलर्ट को दर्शाती है. वहीं 11 सेमी से 20 सेमी से ज्यादा और भारी से अत्यधिक भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट को दर्शाती है.
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह
भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने भूस्खलन वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है. अधिकारियों के निर्देशानुसार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. एसडीएमए ने कहा कि नदी के किनारे और बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में रहने वालों को भी आधिकारिक निर्देशों के अनुसार जगहों को खाली कर देना चाहिए. प्राधिकरण ने यातायात को रोकने और लोगों की गैर-जरूरी आवाजाही पर प्रतिबंधित लगाने की सलाह दी गई है. 
निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना
लोगों को यह भी चेतावनी दी गई है कि प्रमुख सड़कों पर जलभराव और खराब दृश्यता से यातायात जाम हो सकता है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि निचले इलाकों और नदी के किनारों में बाढ़ और पेड़ों के उखड़ने से बिजली क्षेत्र को नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें- ‘ताजमहल-लाल किला भी मुस्लिमों ने बनाया तो उसे भी तोड़ दो’, कांग्रेस की रैली में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -