कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई और कितनों को मुआवजा मिला? इस सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड

Must Read

Covid 19 Death Toll: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कोविड-19 पीडितों के परिवारों को दिए गए मुआवजे का राष्ट्रव्यापी ऑडिट कराने का आग्रह किया है. ब्रिटास नेता ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के नए आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दावा किया कि कोविड-19 से हुई मौत के सरकारी आंकड़े और हाल ही में जारी किए गए सीआरएस के डेटा से मेल नहीं खाते हैं.
‘सीआरएस का आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से छह गुना अधिक’
सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की है. राज्यसभा सदस्य ने अपने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़े के अनुसार, कोविड से लगभग 3.3 लाख लोगों की मौत हुई है, जबकि सीआरएस के विश्लेषण और मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि अकेले 2021 में करीब 19.7 लाख लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि सीआरएस का आंकड़ा सरकारी आंकड़े की तुलना में लगभग छह गुना अधिक है.
जॉन ब्रिटास ने आंकड़ों में पारदर्शिता की मांग की
सांसद जॉन ब्रिटास ने इसे गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया और इस अंतर को दूर करने के लिए जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की. उन्होंने पूछा, “क्या उन लोगों की पहचान करने और उनकी सहायता करने के लिए कोई सक्रिय प्रयास किया गया है जिनके परिजनों की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई, लेकिन किसी भी कारण से आधिकारिक तौर पर कोविड से संबंधित बीमारी के रूप में उनका नाम दर्ज नहीं किया गया.”
जॉन ब्रिटास राज्यसभा से की ये मांग
उन्होंने ने स्वास्थ्य मंत्रालय ने आग्रह किया कि सरकार उन लोगों को मुआवजा दे, जिनकी मृत्यु कोरोना महामारी से हुई, लेकिन आधिकारिक तौर पर रजिस्टर्ड नहीं हुई. ब्रिटास ने कहा, “न्याय और समानता के आदर्शों पर चलने वाला यह देश अपने नागरिकों को उनकी सबसे बड़ी मुसीबत के समय अकेला नहीं छोड़ सकता है.” अभी तक ब्रिटास के पत्र पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें : कर्नल सोफिया पर MP के मंत्री की टिप्पणी से भड़के इमरान प्रतापगढ़ी, बोले- ‘निहायत ही बेहूदा हैं वो, मोदी जी आप…’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -