देश में कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ी रफ्तार, ठाणे-बेंगलुरु में दो मरीजों की मौत, केंद्र ने की

Must Read

Covid Cases in India: पूरे देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कई राज्यों में हुई मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. महाराष्ट्र के ठाणे में 21 साल के युवक तो बेंगलुरु में 84 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पिछले तीन दिन में कोविड-19 के 10 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद नगर निकाय ने अस्पतालों से सतर्क रहने को कहा है.
इस राज्यों में बढ़े कोविड-19 के मामले
वर्तमान में ठाणे में कुल 19 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 17 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. ठाणे में एक दिन में 9 कोविड मरीज मिले हैं. कोविड-19 के मामले मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों से सामने आए हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार (24 मई 2025) को कोविड-19 को लेकर समीक्षा की. यह देखा गया है कि कोरोना के अधिकांश मामले हल्के हैं और होम केयर में हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क
हाल के दिनों में सिंगापुर, हांगकांग और अन्य देशों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बारे में कई रिपोर्ट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसे लेकर सतर्क है और अपनी कई एजेंसियों के माध्यम से स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है. इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन फोकल पॉइंट्स से यह पता चला है इस बात का कोई संकेत नहीं है कि अभी कोविड-19 को जो वेरिएंट फैला है वो पहले की तुलना में अधिक संक्रामक है या अधिक गंभीर बीमारी का कारण हो सकता है.
इस साल अभी तक केरल में सबसे ज्यादा मामले
मई 2025 में कोविड-19 से सबसे ज्यादा 273 केस सामने आये हैं, जिस वजह से स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. यहां अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और खांसी के लक्षण वाले लोगों को मास्क पहनने सलाह दी गई है. कर्नाटक में कोविड के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देख गई. यहां 35 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी है. 
मुंबई में मई 2025 में अब तक 95 मामले सामने आए हैं. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है. बीएमसी ने एसएआरआई लक्षणों वाले सभी मरीजों के लिए कोविड जांच की सलाह दी है. कोविड प्रभावित देशों, खासकर एशियाई देशों से लौटने वालों को जांच कराने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें :  ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संदेश से लेकर विपक्ष की मांगों तक, जानें नीति आयोग की बैठक में क्या-क्या हुआ

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -