फिर लौटी कोरोना की लहर! 5 दिनों में सामने आए 1700 केस, 7 मरीजों की मौत; जानें किस राज्य में कित

Must Read

Covid-19 Cases In India: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 5 दिनों में कोविड के 1700 मामले सामने आए हैं और अब ये संख्या बढ़कर 2700 के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 30 मई तक देश भर में 2710 मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले एक हफ्ते में 752 मामले सामने आए थे. मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं.
देश के अलग-अलग राज्यों की अगर बात करें तो आंध्र प्रदेश में 16, अरुणाचल प्रदेश में 3, असम में 2, चंडीगढ़ में 1, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली में 294, गोवा में 7, गुजरात में 223, हरियाणा में 20, जम्मू कश्मीर में 4, कर्नाटक में 148, केरल में 1147, मध्य प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 424, मिजोरम में 2, ओडिशा में 5, पुडुचेरी में 35, पंजाब में 4, राजस्थान में 51, तमिलनाडु में 148, तेलंगाना में 3, उत्तराखंड में 2, उत्तर प्रदेश में 42 और पश्चिम बंगाल में 116 मामले हैं. दिल्ली में एक महिला की मौत भी हुई है.
किन राज्यों में बढ़ रहे मामले
कई राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें केरल (+355), महाराष्ट्र (+153) और दिल्ली (+24) शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ जगहों पर मौतों में भी इजाफा हुआ है, जिनमें महाराष्ट्र (+4) और कर्नाटक (+1) शामिल हैं. हालांकि, बहुत से राज्यों में कोई नया मामला या मौत नहीं दर्ज की गई है. इसके अलावा, कोविड-19 से सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में 8,29,849, केरल में 6,84,927 और आंध्र प्रदेश में 2,32,635 में सबसे अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
किन राज्यों में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
सबसे ज्यादा मौतें (कोरोना की पहली लहर से अब तक) : महाराष्ट्र (1,48,606), तमिलनाडु (38,086) और कर्नाटक (40,412) में हुई हैं. बता दें कि 19 मई के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें आंध्र प्रदेश में (4), छत्तीसगढ़ में (1), गोवा में (1), गुजरात में (76), हरियाणा में (8), कर्नाटक में (34), मध्य प्रदेश में (2), राजस्थान में (11), तमिलनाडु में (3) और तेलंगाना में (1) मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, नया वेरिएंट कितना खतरनाक? ICMR ने बताया डरने की जरूरत है या नहीं

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -