कांग्रेस ने युवा प्रोफेशनल को पार्टी से जोड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम से फेलोशिप कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. ‘डॉ. मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम’ के तहत हर वर्ष देश भर से 50 मिड-कैरियर प्रोफेशनल का चयन किया जाएगा जो राजनीति के जरिए समाज में अपना योगदान देना चाहते हैं.
नई दिल्ली में स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के. राजू और प्रोफेशनल्स कांग्रेस एवं डेटा एनालिटिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने यह घोषणा की. इस कार्यक्रम के बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘समय आ गया है कि भारत के सबसे प्रतिभाशाली लोग अपनी शक्ति राजनीति में लाएं. डॉ. मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम मध्य-करियर पेशेवरों के लिए हमारा आह्वान है कि सार्वजनिक जीवन में कदम रखें, ईमानदारी से नेतृत्व करें और एक प्रगतिशील और समावेशी भारत के निर्माण में मदद करें’.
‘चयनित 50 पेशेवरों को पार्टी के प्रमुख नेता प्रशिक्षित करेंगे’ कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत चयनित 50 पेशेवरों को पार्टी के भीतर प्रमुख नेता प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें पार्टी से जुड़े कार्यों में लगाया जाएगा. यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को राजनीति में वास्तविक जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगा. चक्रवर्ती ने कहा भारत और दुनिया भर में इस समय बहुत कुछ हो रहा है लेकिन हम हिंदू-मुस्लिम कानूनों पर बहस कर रहे हैं.
‘डॉ. मनमोहन सिंह ने दिया था सुझाव’उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर भारी टैरिफ की घोषणा की है. वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए भारत को एक ठोस आर्थिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर डॉ. मनमोहन सिंह जैसे नेता की कमी खल रही है, जो हमें इस स्थिति से बाहर लाने के लिए सलाह और मार्गदर्शन दे सकते थे. उन्होंने बताया कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद डॉ. सिंह से जब पूछा गया कि इस संकट से अपनी अर्थव्यवस्था को कैसे बचाया जा सकता है तो उन्होंने इन मुद्दों पर विचार करने और समाधान खोजने के लिए युवा पेशेवरों का एक समूह बनाने का सुझाव दिया था. इसी उद्देश्य से यह फेलोशिप कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.
‘मुफ्त में होगा डॉ. मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम’कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि देश में कई ऐसे लोग हैं, जो पहले पेशेवर रहे और फिर राजनीति में आए. इनमें डॉ. मनमोहन सिंह का नाम बहुत ऊपर आता है. मोती लाल नेहरू जी से लेकर महात्मा गांधी और सरदार पटेल तक, आजादी के आंदोलन में भी सभी अग्रणी नाम पहले पेशेवर थे. कांग्रेस ने हमेशा से पेशेवरों को राजनीति में आगे आने का अवसर दिया है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह फेलोशिप कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.
पवन खेड़ा ने बताया कि इसके लिए किसी भी तरह की फीस नहीं ली जायेगी. ये पूरी तरह निःशुल्क होगा और पार्टी इसकी सेलेक्शन प्रक्रिया के लिए जल्द एप्लिकेशन जारी करेगी. पार्टी के कई सीनियर लीडर इस फैलोशिप प्रोग्राम के मेंटोर होंगे, राहुल गांधी भी मेंटोर होंगे.
ये भी पढ़ें:
वक्फ कानून में संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कांग्रेस सांसद ने दाखिल की याचिका
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS