जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने साफ किया कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन लेने पर कोई विचार नहीं कर रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कुछ मुद्दों पर वहां की सरकार से खफा है, लेकिन उस पर बात कर उसे सुलझाया जा सकता है.
पिछले कुछ समय से इंडिया गठबंधन के अस्तित्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया तो इंडिया गठबंधन के अधिकतर नेता केजरीवाल के सपोर्ट में उतर गए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया गठबंधन का मकसद बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन देश और उसके संविधान की रक्षा के लिए था.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS