Shashi Tharoor On Maha Kumbh 2025 Stampede: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ के बाद हुई लोगों की मौत को लेकर विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हैं. इन सब के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कहा कि एक भगदड़ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय में भी मची थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.
महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर शशि थरूर ने कहा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय भी कुंभ में हादसा हुआ था. उस दौरान 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, इस समय महाकुंभ मेले में भीड़ के कारण मेरा जाना उचित नहीं होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “भारत एक बहुलतावादी देश है और यहां की विविधता को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.” महाकुंभ को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगे कहा, “VVIP लोगों को कुंभ जैसे प्रोग्राम में नहीं जाना चाहिए. मैं वीवीआईपी सुविधाओं का लाभ उठा सकता था, लेकिन मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.”
महाकुंभ और राम मंदिर पर की टिप्पणी
कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने महाकुंभ को लेकर कहा, “महंगाई है, लेकिन ये आस्था का मामला है. लोग इसके लिए पैसे खर्च करने को तैयार रहते हैं, लेकिन सरकार को आम आदमी पर पड़ने वाले बोझ को कम करना चाहिए. राम मंदिर जाने को लेकर थरूर ने कहा, “मैं निश्चित रूप से राम मंदिर जाऊंगा लेकिन परिवार के साथ और सही समय पर जाऊंगा. इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.”
संगम में करोड़ों लोग लगा चुके हैं डुबकी
13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. बताया जा रहा है कि 144 साल बाद ये महाकुंभ आया है, इसी वजह से हर कोई इस बार संगम में डुबकी लगाने को आतुर है. देश दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ आ रहे हैं. अब तक करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. रोजाना लाखों की संख्या में लोगों का महाकुंभ में आने का सिलसिला जारी है.
बीते दिनों महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद से योगी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए और पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेला क्षेत्र को सरकार ने ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है. सभी तरह के वीआईपी पास रद्द कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ‘इस समय कुंभ का पानी सबसे ज्यादा दूषित, वहां बॉडीज बहा दीं’, प्रयागराज हादसे पर भड़कीं जया बच्चन
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS