कांग्रेस की पीएम मोदी की ‘गायब’ पोस्ट पर बवाल, दिल्ली पुलिस तक पहुंची शिकायत

Must Read

Congress X Post Gayab: कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. इसको लेकर विवाद हो गया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को पोस्ट शेयर करते हुए ‘गायब’ दिखाया है. वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को कांग्रेस के एक्स हैंडल को चलाने वालों के खिलाफ शिकायत भेजी है.
कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उसने एक्स पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो से हाथ और पैर गायब है. बीजेपी ने इसका कड़ा विरोध किया है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा. अब वकील विनीत जिंदल ने शिकायत दर्ज करवा दी है.
विनीत जिंदल ने क्यों दर्ज करवाई शिकायत –
वकील विनीत जिंदल ने शिकायत में प्रधानमंत्री की विवादित तस्वीर को ‘सर तन से जुदा’ नारे से जोड़ते हुए कहा, “देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाला पोस्ट किया गया है. इसका मकसद देश में वैमनस्य फैलाना हो सकता है. पाकिस्तान के मंत्री भी इस पोस्ट का इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के सम्मान को चोट पहुंचाने के लिए कर रहे हैं. इस पोस्ट के पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करे.”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी का क्लियर मैसेज –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कहा था कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. वे कहीं भी रहेंगे, उन्हें ढूंढकर सजा दी जाएगी. आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में उसने जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चला रखा है. इस दौरान कई स्थानीय आतंकियों के घरों को विस्फोटक से उड़ा दिया गया है. इस बीच पाकिस्तान भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा. वह सीमा पार से पांच बार सीजफायर तोड़ चुका है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा के खिलाफ भारत का एक्शन! ‘एक्स’ पर बैन, दे रहे थे परमाणु बम की धमकी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -