Congress On CDS Anil Chauhan Remarks: कांग्रेस पार्टी ने सीडीएस अनिल चौहान के उस बयान को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महत्वपूर्ण ये नहीं है कि विमान गिराए गए बल्कि ये है कि वे क्यों गिरे? मामले पर कांग्रेस ने कहा कि राफेल गिरने की बात को सीडीएस ने स्वीकार कर लिया है. अब सरकार को इससे इनकार करना बंद कर देना चाहिए. साथ ही विपक्षी पार्टी ने समीक्षा समिति गठित करने की मांग की.
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीडीएस के बयान के जरिए राफेल से जुड़े नुकसान का मुद्दा उठाया. तेलंगाना सरकार में मंत्री और भारतीय वायु सेना के पूर्व पायलट उत्तम रेड्डी ने कहा, हमारे राफेल के गिरने को लेकर अब जब सीडीएस ने खुद स्वीकार कर लिया है तो सरकार को भी इससे इनकार करना बंद करना चाहिए. सीडीएस ने जो कहा वही बात राहुल गांधी ने कही तो उन्हें निशाना बनाया गया.
‘जो हुआ उसको लेकर पारदर्शिता दिखानी चाहिए’
कांग्रेस ने मांग की है कि इनकार करने की बजाय सरकार को पूरे मामले की समीक्षा करनी चाहिए और वास्तव में जो हुआ उसको लेकर पारदर्शिता दिखानी चाहिए. कांग्रेस ने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने फाइटर एयरक्राफ्ट की डिलीवरी में होने वाली देरी को लेकर जो बयान दिया है वो वाकई चिंताजनक है. इसको लेकर भारत सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए.
‘कांग्रेस ने जब यही सवाल उठाया तो राष्ट्र विरोधी बता दिया’
कांग्रेस नेता उत्तम रेड्डी ने कहा कि सीडीएस अनिल चौहान ने जो कहा है वो गंभीर बात है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए. यही सवाल कांग्रेस ने उठाया तो राष्ट्र विरोधी का आरोप लगाया गया. अब तो सीडीएस ने ये बात कही है. हमारे लड़ाकू विमानों के गिरने को लेकर अब जब सीडीएस ने कहा है ऐसे में सरकार को पूरे तकनीक की समीक्षा करनी चाहिए.
उत्तम रेड्डी ने कहा कि किसी भी सरकार को पारदर्शी होना चाहिए. गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया. हैरानी की बात है कि हम पर सवाल उठाए जाते हैं. हमें अपने वायु सेना पर गर्व है. हमनें पाकिस्तान के हवाई अड्डे को तबाह किया लेकिन जो हमारा नुकसान हुआ वो भी सामने लाना चाहिए. इससे मनोबल पर कोई फर्क नहीं पड़ता. हम इसपर कोई सियासत नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘जहां PAK सेना ने सोचा तक नहीं था, वहां हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया’, PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS