‘मोदी जी ने देश को धोखा देने की अपनी गलती मान ली’, राज्यसभा में पीएम के भाषण पर बोले खरगे

Must Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए गुरुवार (6 फरवरी, 2025) को राज्यसभा में कांग्रेस पर ताबड़तोड़ कई हमले किए. इस पर कांग्रेस की तरफ से भी जोरदार पलटवार किया गया. जयराम रमेश के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक पोस्ट कर पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट कर कहा, “जो व्यक्ति सिर्फ इतिहास में रहता है वो वर्तमान और भविष्य का क्या निर्माण करेगा! इस सरकार के हाथों में देश का भविष्य अंधकारमय है. बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असामनता, मंदी, लुढ़कता रूपया, गिरता निजी निवेश और विफल ‘मेक इन इंडिया’ पर बात करने के बजाय मोदी जी केवल कांग्रेस को कोसते रहे.”  
पीएम मोदी पर सदन को गुमराह करने का लगाया आरोप मल्लिकार्जुन खरगे ने (X)  पर लिखा, “उन्होंने दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और गरीब की योजनाओं की बात करने के बजाय इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर सदन को गुमराह करने का काम किया.” उन्होंने आगे कहा, “संविधान में पहला संशोधन इसलिए हुआ था ताकि पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया जाए और जमींदारी Abolition हो सके. इसी संशोधन के माध्यम से संविधान में 9th Schedule जोड़ा गया और Land Reforms हुए और जमींदारी हटी. इसी संशोधन के माध्यम से संविधान में Article 15 (4) जोड़ा गया, जिस कारण SC, ST, और बाद में, OBC को Employment और Education में आरक्षण मिल सका”  
‘अंबेडकर ने सावरकर को बताया था हार का जिम्मेदार’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस ने मुंबई से बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा में लाने के लिए अपने सदस्य M.R. Jayakar का इस्तीफा कराया, वे पंडित नेहरू की ही सरकार में देश के पहले कानून मंत्री बनें. कांग्रेस पार्टी चाहती थी कि बाबा साहेब सम्मान सहित राज्य सभा पहुंचे, इसमें उनकी मदद की. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने ही पत्र लिखकर खुलासा किया, कि उनकी हार का जिम्मेवार एस ऐ डांगे और सावरकर थे.” 
‘मोदी जी ने देश को धोखा देने की अपनी गलती मान ली’
पीएम मोदी के राज्यसभा में भाषण को लेकर खरगे ने कहा, “मोदी जी का आज का भाषण ये दर्शाता है कि उन्होंने देश को धोखा देने की अपनी गलती मान ली है. आज महंगाई से लोगों की बचत समाप्त हो गई, बेरोज़गारी से युवाओं में भारी असंतोष है, GDP विकास दर 4 वर्षों में सबसे नीचे है, रूपया सबसे कमज़ोर स्तर पर है,किसानों की आय दोगुनी नहीं, उन पर क़र्ज़ तीन गुना हो गया है, चंद अरबपतियों को देश का हर संसाधन सौंपा जा रहा है, जो अमीर हैं, वो देश छोड़कर जा रहे हैं.”  

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -