Praniti Shinde On Operation Shinde: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर को लेकर राजनीति चरम पर है. कांग्रेस ने गुरुवार (22 मई, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि सीजफायर के बाद ग्लोबल लेवल पर भारत को झटका लगा है. उसे कमजोर दिखाया गया. कांग्रेस सांसद प्रणीति प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल भी किए.
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा, कूटनीति और आंतरिक स्थिरता जैसे गंभीर मुद्दों को खोखले प्रचार और फोटो खिंचवाने का माध्यम बना दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद PM मोदी का ध्यान सिर्फ प्रचार और आत्म प्रशंसा पर रहा है, लेकिन देश की जनता को जवाब चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे देश के 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी, वहीं उसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत भी हुई. इतना सब होने के बाद, देश आज तक इंतजार कर रहा है कि वो चार आतंकी कहां हैं, जिन्होंने हमारे 26 लोगों की हत्या कर दी. सरकार उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है?”
सीजफायर को लेकर कांग्रेस का सवाल
कांग्रेस सांसद ने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापारिक दवाब डालकर सीजफायर करवाया. क्या भारत सरकार को इस बारे में पहले से पता था? मोदी सरकार इस अपमानजनक दावे पर आज तक चुप क्यों है?”
एस. जयशंकर पर लगाया ये आरोप
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री जवाबदेही से भाग नहीं सकते, जनता स्क्रिप्टेड भाषण नहीं बल्कि ईमानदार जवाब चाहती है. चिंताजनक बात ये भी है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑपरेशन से पहले ही पाकिस्तान को सूचना दे दी कि हम हमला करने जा रहे हैं.”
कांग्रेस के सवाल
प्रणीति ने सवाल करते हुए कहा, “ ऐसे में, हमारे नरेंद्र मोदी से सवाल हैं: आखिर ऑपरेशन के दौरान ऐसा क्यों किया गया? ऑपरेशन के दौरान संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को क्यों दी गई? इस खुलासे से भारत की सुरक्षा और रणनीतिक बढ़त को कितना नुकसान हुआ? ऐसी सूचना की वजह से हमारी एयरफ़ोर्स को कितना नुकसान हुआ? क्या ऐसा करके देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया गया?”
उन्होंने आगे कहा, “आज जब देश स्पष्टता, पारदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व की मांग कर रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक में शामिल क्यों नही हों रहे हैं? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी लगातार पहलगाम हमले को लेकर एक विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं. आखिर PM मोदी इससे क्यों भाग रहे हैं? लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी बताने को तैयार ही नहीं हैं. मोदी सरकार क्या छुपाना चाहती है?”
ये भी पढ़ें: ’22 तारीख के हमले का जवाब 22 मिनट में दिया’, पहलगाम हमले के 1 महीने बाद पीएम मोदी ने दुनिया को दिया मैसेज | बड़ी बातें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS