Congress MP In Parliament: लोकसभा में मंगलवार (11 फरवरी) को बिहार के एक सांसद अपनी जान बचाने की गुहार करते नजर आए. उन्होंने संसद में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उनकी हत्या कभी भी हो सकती है. इस दौरान उन्होंने खुद पर हुए जानलेवा हमले की पूरी कहानी भी बताई.
बिहार की सासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने लोकसभा में बताया कि उनके ऊपर पिछली 30 तारीख को जानलेवा हमला हुआ था. उन्होंने कहा, ‘मुझे दलित समझकर मारा गया और प्रशासन के सभी लोग मूकदर्शक बने रहे. उल्टा मेरे ही भतीजे और रिश्तेदारों को पकड़कर जेल में डाल दिया गया.’
‘तलवार और बंदूक लेकर आ गए’मनोज कुमार ने बताया, ‘मैं जब 30 तारीख को संसद आने के लिए अपने आवास से निकल रहा था तो बीच रास्ते में मेरा स्कूल है. एक सुनील थे, जो पैक्स चुनाव में जीतने के बाद जुलूस निकाल रहे थे. मेरे ड्राइवर ने जब यह बोला कि थोड़ा कम हल्ला कीजिए, बगल में स्कूल है तो उन लोगों ने मेरे दो ड्राइवरों को मार-मार कर अधमरा कर दिया. मेरे छोटे भाई ने उनके हाथ जोड़े तब वे लोग चले तो गए लेकिन फिर गांव से अपराधी तबके के लोग तलवार, बंदूर लेकर आए और स्कूल पर हमला कर दिया. मैं समझाने गया तो मुझे भी पत्थरों से मारा गया. प्रशासन बस मूकदर्शक बना रहा.’
‘ऐसे लोगों की जमानत भी दो दिन में हो जाती है’मनोज कुमार ने पीठासीन जगदंबिका पाल से कहा, ‘महोदय, मेरी मांग बस यह है कि क्षेत्र में कभी भी मेरी हत्या हो सकती है, मेरे भाई का मेरे परिवार की कभी भी हत्या हो सकती है. मैं एक दलित हूं. मैं एक मजदूर का बेटा हूं. गरीब का बेटा हूं. ये अपराधी तबके के लोग मुझे कभी भी मार देंगे और इनकी जमानत महज दो दिन में हो जाती है.’
यह भी पढ़ें…
Amit Shah: सरकार ने बैन कर दिए 805 एप, 3266 वेबसाइट, अमित शाह ने बताया क्यों लिया एक्शन
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS