Budget Session 2025: राज्यसभा में संसद के चालू बजट सत्र की कार्यवाही के सातवें दिन विपक्ष ने प्रयागराज के महंगे एयर टिकट का मुद्दा जमकर उठाया. इस दौरान कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज के महंगे एयर फेयर को लेकर सवाल किया. जिस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें सनातन के लिए पाचन शक्ति बढ़ाने की नसीहत दे दी.
प्रयागराज के महंगे एयर फेयर का मुद्दा उठाते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि अगर समय से दिल्ली से लंदन की फ्लाइट का टिकट समय से लिया जाए तो इकोनॉमी में यह 24 हजार का है. वहीं, चेन्नई से प्रयागराज जाने का किराया है 53 हजार. इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इम्पोर्टेंस ऑफ प्रयागराज. इस पर प्रमोद तिवारी ने कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली जैसे शहरों से प्रयागराज के एयर टिकट का रेट भी बताया.
सभापति ने बीच में टोका
सभापति ने इस पर टोकते हुए कहा कि आप प्रीमियम की बात कर रहे हैं क्या? जिस पर प्रमोद तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि वो इकोनॉमी क्लास की बात कर रहा हूं. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हर दीं तो ऐसा नहीं होता है. इसके जवाब में प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाकुंभ की वजह से. सभापति ने कहा कि 144 साल के बाद आया है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाकुंभ के नाम पर जनता की जेब पर डकैती डाली जा रही है. ये सरकार आस्था और सनातन पर विश्वास करती है या नहीं. हंसते हुए सभापति ने कहा कि आप सवाल पूछिए.प्रमोद तिवारी ने सवाल किया कि क्या इस किराये को सब्सिडाइज्ड करेंगे. नॉर्मल दिनों के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा डबल.
‘सनातन के लिए पाचन शक्ति बढ़ाइए’
सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रमोद तिवारी के सवाल के बाद कहा कि आप तो प्रयागराज के रहने वाले हैं. इस पर प्रमोद ने कहा,’जी.’ इस पर सभापति ने कहा कि थोड़ी सनातन के लिए पाचन शक्ति बढ़ाइए.
मंत्री राममोहन नायडू ने दिया जवाब
इस सवाल का जवाब देते हुए राममोहन नायडू ने कहा कि ये मांग के अनुसार ही पैसे कम और बढ़ते हैं. प्रयागराज का महत्त्व इस समय लंदन से ज्यादा है. हर कोई प्रयागराज जाना जाता है. 144 साल बाद ऐसा मुहूर्त बना हैं. पूरी दुनिया के लोग एक जगह पर आना चाहते हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS