‘ये कोई महान बात नहीं’, कांग्रेस के मुखपत्र में शशि थरूर के बयानों की जमकर आलोचना

Must Read

केरल में कांग्रेस पार्टी के मुखपत्र ‘वीक्षणम डेली’ ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को पिछले दिनों दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की आलोचना की है. एक संपादकीय प्रकाशित किया गया है, जिसमें केरल सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तारीफ किए जाने के लिए सख्त लहजे में आपत्ति जताई गई है. संपादकीय में शशि थरूर का नाम लिए बिना ही राज्य की वामपंथी सरकार में एंतरप्रेन्योरशिप के विकास की प्रशंसा करने के लिए उन पर निशाना साधा गया है.
शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को शशि थरूर ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की तारीफ करते हुए कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात की जो तस्वीरें आई हैं, उससे लगता है कि समस्याओं का समाधान किया गया और नतीजे अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना निर्यात पर असर डाल सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी ने बंद दरवाजों के पीछे ट्रंप के सामने निर्वासन के दौरान भारतीयों के साथ किए गए बर्ताव पर विरोध जताया होगा.
मुखपत्र में शशि थरूर के इन बयानों की आलोचना की गई है, इसमें लिखा गया कि पीएम मोदी का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गले लगाना और व्यापार-सैन्य संधियों में आश्वासन प्राप्त करना कोई महान बात नहीं है. लेख में उनसे कहा गया कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को न तोड़ें. कड़े शब्दों में लिखे गए संपादकीय में कहा गया कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर व्याप्त है और इसे बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार लोगों द्वारा इसे दबाने का प्रयास एक विकृत राजनीतिक आचरण है.
यह संपादकीय थरूर द्वारा दी गई सफाई कि उन्होंने केरल में माकपा के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा नहीं की, बल्कि केवल स्टार्टअप क्षेत्र में राज्य की प्रगति को उजागर किया है, के एक दिन बाद आया है. तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने रविवार को दावा किया कि एक अंग्रेजी दैनिक में छपे उनके लेख में कोई राजनीतिक संदर्भ नहीं था और उनका ध्यान केवल केरल में उद्यमशीलता और नवाचार से प्रेरित विकास पर था, जिसका उद्देश्य उस विशिष्ट क्षेत्र में राज्य के विकास को प्रदर्शित करना था.
पार्टी का मुखपत्र उनके स्पष्टीकरण को प्रभावी ढंग से खारिज करता दिखाई दिया. संपादकीय में चेतावनी दी गई है कि यदि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद स्थानीय निकाय चुनाव जीतने में विफल रही, तो यह विपक्षी मोर्चे के लिए एक बड़ा झटका होगा. उसने अपनी चुनावी संभावनाओं को कमजोर करने के किसी भी कदम को ‘हास्यास्पद’ बताया. ‘अहिंसा अवार्ड फॉर द एक्सिक्यूशनर’ शीर्षक से प्रकाशित संपादकीय में आगे तर्क दिया गया है कि जब कांग्रेस विधानसभा के अंदर और बाहर एलडीएफ सरकार की कमियों का सक्रिय रूप से विरोध कर रही है, तो पार्टी को अंदर से कमजोर करना ‘आत्मघाती’ होगा.
लेख में आरोप लगाया गया कि सत्तारूढ़ माकपा ने ही केरल को उद्योगों का कब्रिस्तान बना दिया था. इसमें आगे लिखा गया कि औद्योगिक विकास के नाम पर वामपंथी सरकार का हवाला देना हास्यास्पद है. इसमें कहा गया है कि राज्य ने आर शंकर, सी अच्युत मेनन, के करुणाकरण, ए के एंटनी और ओमन चांडी जैसे पूर्व मुख्यमंत्रियों के शासन के दौरान आधुनिक और महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों के विकास को देखा है.
लेख में केरल के पूर्व उद्योग मंत्रियों पी के कुन्हालीकुट्टी, टीवी थॉमस, के ए दामोदर मेनन आदि के प्रयासों को ‘भविष्यवादी’ करार देते हुए उनकी खूब प्रशंसा की गई है. लेख में यह भी पूछा गया कि अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में वर्तमान उद्योग मंत्री (पी राजीव) ने क्या खास काम किया है. संपादकीय के अनुसार ‘‘राज्य के कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों को नष्ट करने वालों की प्रशंसा करना उतना ही हास्यास्पद है जितना एक जल्लाद को ‘अहिंसा पुरस्कार’ देना. 
संपादकीय ने इस घटनाक्रम को दोनों नेताओं के उनकी छवि को चमकाने वाला कदम बताया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि थरूर के लेख ने केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ के दुष्प्रचार को नकार दिया है. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में वाम मोर्चा सरकार पर लघु उद्यमों के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया, लेकिन उन्होंने थरूर का नाम नहीं लिया.
 
यह भी पढ़ें:-‘प्लेट टेक्टोनिक्स नहीं इस वजह से कांपी दिल्ली की धरती’, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक ने क्या कहा, जानें

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -