Congress CWC Meeting: कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक आज (मंगलवार) सुबह 11:30 बजे अहमदाबाद के सरदार पटेल मेमोरियल में होगी. इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी समेत करीब 169 नेता शामिल होंगे. बैठक में पार्टी संगठन में जरूरी बदलावों पर चर्चा होगी. खासकर जिला अध्यक्षों को ज्यादा अधिकार देने और चुनाव में टिकट वितरण में उनकी भूमिका तय करने पर बात हो सकती है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में कांग्रेस को मजबूत करने और सत्ता में लाने की योजना पर भी विचार किया जाएगा. बैठक के बाद सभी नेता शाम को साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे और भजन संध्या में हिस्सा लेंगे.
9 अप्रैल को कांग्रेस का अधिवेशन
कल यानी 9 अप्रैल को साबरमती नदी के किनारे कांग्रेस का अधिवेशन आयोजित होगा. इसमें लगभग 2,500 नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य शामिल होंगे. इस अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.
प्रियंका गांधी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी इस वक्त इस बात पर ध्यान दे रही है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कैसे और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, खासकर जब कुछ बड़े राज्यों में चुनाव नजदीक आ रहे हैं. पार्टी के कुछ अंदरूनी सूत्रों ने संकेत दिया है कि उन्हें किसी अहम राज्य का प्रभारी या कोई बड़ी चुनावी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
फिलहाल प्रियंका गांधी कांग्रेस की महासचिव हैं, लेकिन उनके पास कोई खास विभाग या जिम्मेदारी नहीं है. इसी वजह से कई राज्यों की इकाइयों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह सुझाव दिया है कि उनके राजनीतिक अनुभव और जनता से जुड़ने की क्षमता का बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने पहले उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से पार्टी में उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट नहीं रही हैं.
मीटिंग में इन अहम प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए जातीय जनगणना के मुद्दे पर विचार
वक्फ कानून का विरोध
इंडिया गठबंधन की रणनीति
देश की आर्थिक स्थिति और बीजेपी/आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने के आरोप
चुनावी प्रक्रिया और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर चर्चा
अमेरिका के टैरिफ मुद्दे पर कांग्रेस का हमला
बैठक में अमेरिका से जुड़े टैरिफ मुद्दे पर भी चर्चा होगी, जिस पर कांग्रेस पहले से ही सरकार की आलोचना कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि सरकार की टैरिफ नीति के चलते शेयर बाजार में निवेशकों को करीब 19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर सरकार आम लोगों पर और बोझ डाल रही है.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
बीते दिन राहुल गांधी ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “आखिरकार मोदी जी ने टैरिफ का करारा जवाब दे ही दिया. पेट्रोल-डीजल पर टैक्स और गैस सिलेंडर के दाम और बढ़ा दिए.”
ये भी पढ़ें-
रेलवे में घूसखोरी का बड़ा खुलासा: CBI ने दो अफसरों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 63 लाख नकद और 3.46 करोड़ के गहने जब्त
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS