Congress On Iltija Mufti Remarks: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व वाले बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है. बयान को लेकर उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस ने भी निंदा की है. कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि कुछ पागल और जहरीले लोग होते हैं जो ऐसा करते हैं.
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “किसी घटना को लेकर धर्म के बदनाम नहीं करना चाहिए. सनातन धर्म को लेकर ऐसा नहीं है, कुछ पागल और जहरीले लोग हैं, कट्टरपंथी लोग हैं. दुर्भाग्य से ऐसे लोग दोनों ही तरफ हैं. दोनों तरफ के कट्टरपंथियों की मजम्मत होनी चाहिए. हिंदू या इस्लाम धर्म की मजम्मत नहीं होनी चाहिए.”
क्या कहा था इल्तिजा मुफ्ती ने?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा, “हिंदुत्व और हिंदू धर्म में बहुत अंतर है. हिंदुत्व नफरत की भावना है, जिसे सावरकर ने 40 के दशक में फैलाया था, जिसका उद्देश्य हिंदुओं का आधिपत्य स्थापित करना था और दर्शन यह था कि भारत हिंदुओं का है और हिंदुओं के लिए है. हिंदू धर्म, इस्लाम की तरह ही एक ऐसा धर्म है जो धर्मनिरपेक्षता, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देता है, हमें इसे जानबूझकर विकृत नहीं करना चाहिए. ‘जय श्री राम’ का नारा अब रामराज्य के बारे में नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल भीड़ की ओर से हत्या के दौरान किया जा रहा है. हिंदू धर्म को विकृत किया जा रहा है.”
बीजेपी ने भी किया पलटवार
उनके बयान पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा कि सबसे बड़ी बीमारी तो मुफ्ती परिवार है. वो सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए ही नही बल्कि पूरे देश के लिए बीमारी है. अगर हिंदुत्व उनको बीमारी लगता है तो उन्हें इससे दूर रहना चाहिए. कहीं उन्हें इस बीमारी ने जकड़ लिया है तो बच नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें: ‘अल्पसंख्यकों को मारने में हो रहा हिंदू धर्म का इस्तेमाल’, हिंदुत्व को बीमारी वाले बयान पर बोलीं इल्तिजा मुफ्ती
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS