PM Modi Retirement: महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-‘जब आप 75 साल के हो जाते हैं, तो अब आपको रुक जाना चाहिए और दूसरों के लिए रास्ता बनाना चाहिए.’ यह बयान दिवंगत RSS विचारक मोरोपंत पिंगले को समर्पित एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर दिया गया.
विपक्ष का तंज – PM मोदी को भी लेना होगा संन्यास?इस बयान के बाद विपक्ष ने तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा- ‘ये बात विपक्ष ने नहीं, बल्कि BJP ने खुद पहले तय की थी. तभी मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता रिटायर हुए. अब अगर वही मापदंड लागू होता है तो 17 सितंबर को PM मोदी भी 75 साल के हो जाएंगे. क्या वो भी अब रिटायर होंगे?’
शिवसेना का तंज- अब नरेंद्र मोदी की बारीशिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी कहा-‘PM मोदी ने LK आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और जसवंत सिंह जैसे नेताओं को 75 की उम्र पार करने पर जबरन रिटायर किया. अब देखना है कि वो खुद पर भी वही नियम लागू करते हैं या नहीं.’
संजय राउत ने यह भी दावा किया कि मार्च 2024 में मोदी का नागपुर स्थित RSS मुख्यालय का दौरा इसी रिटायरमेंट चर्चा से जुड़ा था. हालांकि BJP ने उस समय इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह दौरा सामान्य था और किसी राजनीतिक मंथन से जुड़ा नहीं था.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का बयानकांग्रेस नेता अभिषेक सिंहवी ने कहा,’बिना खुद अमल किए उपदेश देना खतरनाक होता है. 75 साल की उम्र सीमा के आधार पर मार्गदर्शक मंडल में नेताओं को जबरन रिटायर किया गया, लेकिन अब लगता है कि मौजूदा नेतृत्व इस नियम से बाहर रहेगा.’
BJP का जवाब – मोदी 2029 तक रहेंगे PMइन सभी अटकलों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मई 2023 में ही स्पष्ट कर दिया था कि BJP के संविधान में कोई रिटायरमेंट की बाध्यता नहीं है. उन्होंने कहा था, ‘मोदी जी 2029 तक नेतृत्व करेंगे. रिटायरमेंट की कोई बात नहीं है. INDIA गठबंधन सिर्फ झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीत सकता.’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS